Nitish Kumar: बिहार में फीकी पड़ी पीएम सूर्य घर योजना, नीतीश कुमार की 125 यूनिट फ्री बिजली से लोग संतुष्ट

Dec 19, 2025 - 12:30
 0  0
Nitish Kumar: बिहार में फीकी पड़ी पीएम सूर्य घर योजना, नीतीश कुमार की 125 यूनिट फ्री बिजली से लोग संतुष्ट

Nitish Kumar: बिहारशरीफ. कंचन कुमार. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पीएम सूर्य घर योजना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 125 यूनिट फ्री बिजली योजना भारी पड़ती दिख रही है. जुलाई 2025 के बाद से पीएम सूर्य घर योजना के प्रति लोगों का रुझान करीब 78 प्रतिशत तक घट गया है. जिले में अब तक पीएम सूर्य घर योजना के लिए कुल 1,995 ऑनलाइन आवेदन किए गए हैं. इनमें से 904 लाभुकों के घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाए जा चुके हैं, जबकि 869 लाभुकों को सरकारी अनुदान की राशि भी मिल चुकी है. 125 यूनिट मुफ्त बिजली लागू होने से पहले तक हर महीने पीएम सूर्य घर योजना के लिए 70 से 75 आवेदन आ रहे थे, लेकिन अब यह संख्या घटकर सिर्फ 16 से 17 आवेदन रह गई है.

30 हजार से 78 हजार तक मिलता है अनुदान

बिहारशरीफ में कुल 5,69,047 बिजली कनेक्शन हैं, जिनसे औसतन 780.4 लाख यूनिट बिजली की मासिक खपत होती है. इनमें 5,06,022 घरेलू उपभोक्ता शामिल हैं, जिनमें से 3,63,921 उपभोक्ता 125 यूनिट फ्री बिजली योजना का लाभ उठा रहे हैं. जुलाई 2025 से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा की है. इसके साथ ही न्यूनतम सर्विस चार्ज भी समाप्त कर दिया गया है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनवरी 2024 से घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने के उद्देश्य से पीएम सूर्य घर योजना लागू की है. इस योजना के तहत एक किलोवाट से लेकर तीन किलोवाट तक के घरेलू बिजली कनेक्शनधारकों को सौर ऊर्जा पैनल लगाने पर 30 हजार से 78 हजार रुपये तक की अनुदान राशि प्रदान की जाती है.

पीएम सूर्य घर योजना की खास बातें

  • पीएम सूर्य घर योजना से 78 प्रतिशत तक घटा लोगों का रुझान
  • पीएम सूर्य घर योजना को बढ़ावा देने की तैयारी में विभाग
  • सोलर अपनाने वालों का होंगे सम्मान
  • तीन किलोवाट तक सोलर लगाने पर सरकार दे रही अनुदान

पीएम सूर्य घर योजना को बढ़ावा देने की तैयारी

पीएम सूर्य घर योजना के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए बिजली विभाग नई पहल करने जा रहा है. जिले के चारों बिजली सेक्शन में योजना का लाभ लेकर अपने घरों में सोलर पैनल लगवाने और मासिक बिजली खर्च शून्य करने वाले उपभोक्ताओं को सम्मानित किया जाएगा. हर सेक्शन से ऐसे 10-10 लाभार्थियों का चयन किया जाएगा. इन्हें सम्मानित करने के लिए जल्द ही बिजली विभाग की ओर से एक विशेष सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. विभाग का मानना है कि इससे आम लोगों को सौर ऊर्जा अपनाने के लिए प्रेरणा मिलेगी और पीएम सूर्य घर योजना को लेकर जागरूकता और भरोसा दोनों बढ़ेंगे.

तीन किलोवाट तक सरकार दे रही अनुदान

घरेलू बिजली उपभोक्ता पीएम सूर्य घर योजना के तहत तीन किलोवाट तक सोलर प्लांट लगाकर सरकारी अनुदान का लाभ ले सकते हैं. योजना के तहत एक किलोवाट सोलर प्लांट लगाने पर करीब 70 हजार रुपये की लागत आती है, जिसमें सरकार 30 हजार रुपये अनुदान देती है. दो किलोवाट क्षमता के सोलर प्लांट पर लगभग 1.40 लाख रुपये खर्च होते हैं, इसके बदले 60 हजार रुपये का अनुदान मिलता है. वहीं तीन किलोवाट सोलर प्लांट की कुल लागत करीब 2.10 लाख रुपये है, जिस पर 78 हजार रुपये का सरकारी अनुदान दिया जाता है. पीएम सूर्य घर योजना के लिए दो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उपलब्ध हैं. पहला बिजली विभाग का सुविधा ऐप और दूसरा पीएम सूर्य घर योजना का राष्ट्रीय पोर्टल. आवेदन के लिए केवल आधार कार्ड और बिजली बिल अपलोड करना होता है.

सात प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर लोन की सुविधा

आवेदन के बाद लाभुक को वेंडर का चयन करना होता है, जो घर पर सोलर पैनल लगाता है और पांच साल तक उसके मेंटेनेंस की जिम्मेदारी निभाता है. योजना के तहत डीसीआर (घरेलू कंपनी) के सोलर पैनल लगाए जाते हैं, जो सामान्य सोलर प्लांट की तुलना में कुछ महंगे होते हैं. सोलर प्लांट चालू होने के एक सप्ताह के भीतर अनुदान की राशि सीधे लाभुक को मिल जाती है. शेष राशि लाभुक को स्वयं देना होता है. यदि कोई लाभुक अनुदान के बाद बची राशि एकमुश्त देने में असमर्थ है, तो उसे बैंक के माध्यम से मात्र सात प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर लोन की सुविधा भी उपलब्ध है. हालांकि योजना का लाभ वही घरेलू उपभोक्ता ले सकते हैं, जिनके बिजली कनेक्शन की क्षमता के बराबर सोलर प्लांट लगाया जा सके. अनुदान का लाभ अधिकतम तीन किलोवाट तक ही मिलेगा.

बिजली फीडर- आवेदक-लाभार्थी- अनुदान प्राप्तकर्ता

अस्थावां-80-14-13
बिहारशरीफ 01 ग्रामीण-94-20-17
बिहारशरीफ 02 ग्रामीण-87-21-18
चंडी-179-66-62
बिहारशरीफ 01 शहरी-630-369-358
बिहारशरीफ 02 शहरी-365-194-189
एकंगरसराय-107-45-42
इस्लामपुर-128-67-67
हिलसा-38-04-04
हिलसा ग्रामीण-75-40-38
नालंदा-117-39-37
राजगीर-52-08-07
राजगीर ग्रामीण-43-17-17

टोटल-1995-904-869

क्या कहते हैं अधिकारी

इस संबंध में विद्युत अधीक्षण अभियंता मनीष कांत ने कहा कि 125 यूनिट फ्री बिजली योजना लागू होने के बाद पीएम सूर्य घर योजना के प्रति लोगों का रुझान कुछ हद तक कम हुआ है. फिलहाल विभाग इस योजना को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए नई पहल की तैयारी कर रहा है. इसके तहत सौर ऊर्जा लगाकर बिजली बिल शून्य करने वाले प्रत्येक सेक्शन के 10-10 घरेलू उपभोक्ताओं को सम्मानित किया जाएगा. साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर लाभुकों को बैंक से लोन दिलाकर सोलर प्लांट लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. इस उद्देश्य से जल्द ही एक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा.

Also Read: Bihar Bhumi: रक्सौल में बेतिया राज की जमीन पर 32700 लोगों का कब्जा, सरकार ने दिया खाली करने का आदेश

The post Nitish Kumar: बिहार में फीकी पड़ी पीएम सूर्य घर योजना, नीतीश कुमार की 125 यूनिट फ्री बिजली से लोग संतुष्ट appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief