NDA कार्यकर्ता सम्मेलन में नीतिश को CM बनाने का संकल्प:गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान बोले-भावनात्मक और परिवारवाद की राजनीति कर रहे तेजस्वी

Sep 7, 2025 - 20:30
 0  0
NDA कार्यकर्ता सम्मेलन में नीतिश को CM बनाने का संकल्प:गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान बोले-भावनात्मक और परिवारवाद की राजनीति कर रहे तेजस्वी
गोपालगंज के कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र के विशुनपुरा मैदान में एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ। सम्मेलन में भाजपा, जदयू, लोजपा (र) और हम के हजारों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। नेताओं ने कहा कि बिहार में विकास की गति को बनाए रखने के लिए नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार जरूरी है। कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर सरकार की उपलब्धियां बताने का संकल्प लिया। नेताओं ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि उनके पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है। वे सिर्फ भ्रम फैला रहे हैं। कार्यकर्ताओं को विपक्ष के झूठे प्रचार से सावधान रहने की सलाह दी गई। सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी ने तेजस्वी यादव के बयान पर प्रतिक्रिया दी। तेजस्वी ने अपने पिता लालू प्रसाद की तुलना नेल्सन मंडेला से की थी। हजारी ने कहा कि बिहार के लिए असली नेल्सन मंडेला नीतीश कुमार हैं। उन्होंने बिहार की तस्वीर और तकदीर बदली है। लालू प्रसाद देश के सबसे बड़े घोटालेबाज रहे गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने कहा कि लालू प्रसाद देश के सबसे बड़े घोटालेबाज रहे हैं। उन्होंने कहा कि तेजस्वी का बयान उनकी अपरिपक्वता दर्शाता है। वे सिर्फ भावनात्मक और परिवारवाद की राजनीति कर रहे हैं। गोपालगंज के सभी विधानसभा सीट जीतने का किया दावा कुचायकोट के जेडीयू विधायक अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय ने कहा कि गोपालगंज विधानसभा की सभी छह सीटें एनडीए जीतेगी। उन्होंने कहा कि आज बिहार में विकास की चर्चा पड़ोसी राज्य ही नहीं, पूरे देश में हो रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News