Mokama Vidhan Sabha Seat: भगवान के दर पर पहुंचे अनंत सिंह, चुनावी टिकट के लिए कर रहे पूजा-अर्चना

Oct 11, 2025 - 16:30
 0  0
Mokama Vidhan Sabha Seat: भगवान के दर पर पहुंचे अनंत सिंह, चुनावी टिकट के लिए कर रहे पूजा-अर्चना
मोकामा विधानसभा सीट पर सियासी हलचल तेज हो गई है. अभी तक एनडीए ने अपने उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है, लेकिन मोकामा के बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह ने चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी शुरू कर दी है. वे लगातार मंदिरों में पूजा-अर्चना कर रहे हैं और लोगों से मुलाकात कर रहे हैं. अनंत सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए घोषणा की है कि वे 14 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे. फिलहाल इस सीट से उनकी पत्नी नीलम देवी विधायक हैं, जिन्होंने 2020 में आरजेडी की टिकट पर जीत हासिल की थी. हालांकि 2024 में सत्ता परिवर्तन के दौरान नीलम देवी ने एनडीए सरकार का समर्थन किया था. जेल से रिहा होने के बाद अनंत सिंह ने साफ कर दिया था कि इस बार उनकी पत्नी नहीं, बल्कि वे खुद चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने यह भी कहा था कि वे जेडीयू की टिकट पर मोकामा से मैदान में उतरेंगे. माना जा रहा है कि एनडीए उम्मीदवार की घोषणा में देरी की वजह अनंत सिंह का प्रभाव और उनकी सक्रियता भी है. मोकामा की सियासत में अब सबकी निगाहें 14 अक्टूबर पर टिकी हैं, जब यह तय होगा कि अनंत सिंह एनडीए के उम्मीदवार होंगे या फिर निर्दलीय मोर्चा संभालेंगे

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News