Madhubani News : नगर निगम के विस्तारित क्षेत्रों की सड़कें दूधिया रोशनी से होंगी चकाचक
Madhubani News : मधुबनी.
नगर निगम विस्तारित क्षेत्र की सड़कें एलइडी की दुधिया रोशनी से जगमग होगी. निगम ने इस एलइडी स्ट्रीट लाइट योजना को अंतिम रूप दे दिया है. सशक्त व बोर्ड की बैठक में इसपर मुहर लग चुकी है. बताया गया है कि फरवरी माह में टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. करीब ढाई साल की प्रतीक्षा के बाद विस्तारित क्षेत्र के लोगों की मांग पूरी होती नजर आ रही है. इन क्षेत्र में 4890 एलइडी लाइट लगाने की योजना है. शहर के सभी मुख्य सड़क पर तिरंगा लाइट लगाने पर जोड़ शोर से काम चल रहा है. करीब 70 फीसदी बिजली पोल पर तिरंगा लाइट लगाने का काम पूरा कर लिया गया है.निगम क्षेत्र में हो जाएंगे 7559 एलइडी लाइट
निगम के विस्तारित क्षेत्र में शीघ्र एलइडी लाइट लगायी जाएगी. निगम के सर्वे के बाद विस्तारित क्षेत्र में एलईडी लाइट के लिए 4890 स्पॉट का चयन किया गया . निगम के पुराने एरिया में पहले से 2669 लाइट लगे हुए है. इस तरह कुल 7559 एलइडी लाइट हो जाएंगे .
तीन कैटेगोरी की लगेगी लाइट :
सर्वे के बाद यह बात सामने आयी की विस्तारित क्षेत्र को तीन कैटेगरी में बांटा गया है . जिसमें प्रधान सड़क, मुख्य सड़क व छोटी गली शामिल है सबसे अधिक लाइट मुख्य सड़क में लगेगी . इसमें 70 वाट का एलईडी लाइट लगेगा . वहीं उसके बाद छोटी गली की सड़कें इसमें 45 वाट की लाइट लगेगी . जबकि प्रधान सड़क पर 110 वाट की लाइट लगेगी .खराब लाइट शीघ्र रिपेयर हो सकेगी :
एलइडी लाइट के लगने से सड़कों पर रोशनी तो बेहतर होगी ही, लोगों के लिए भी सुविधाजनक हो जाएगी . एलईडी स्ट्रीट लाइटें ऑटोमेशन सिस्टम पर लगेंगी . स्ट्रीट लाइटों को सुबह-शाम समय से जलाने-बुझाने के लिए एक कंट्रोल रूम होगा . जिससे स्ट्रीट लाइट न जलने की सूचना कंट्रोल रूम तक पहुंच जाएगी . तय सीमा के अंदर लाइट दुरुस्त कर ली जाएगी.ऊर्जा भी बचेगी, बिल भी कम आएगा :
एलइडी स्ट्रीट लाइट लगने से राज्य की ऊर्जा भी बचेगी और बिजली का बिल भी कम आएगा. तत्कालिन नगर परिषद में सोडियम लाइट लगे हुए थे जिसमें बिजली बिल अधिक आ रही थी. इसके बाद एलईडी लाइट लगना शुरू किया गया. इस तरह पहले के मुकाबले आधी बिजली में ही निराम की सड़कें रोशन रहेंगी.क्या कहते हैं मेयर :
मेयर अरुण राय ने कहा कि विस्तारित क्षेत्र की सड़क पर शीघ्र एलईडी लाइटों के लगने से सड़कों पर रोशनी बिखरेगी. शाम होते ही अंधेरे में लोगों को परेशानी हो रही थी. जिसे देखते हुए लाइट लगाने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि पुराने एरिया में पहले से एलईडी लाइट लगे हुए हैं. शहर की मुख्य सड़कों के बिजली पोल पर तिरंगा लाइट लगाए जा रहें हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Madhubani News : नगर निगम के विस्तारित क्षेत्रों की सड़कें दूधिया रोशनी से होंगी चकाचक appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0