Madhubani News : धौंस नदी से महिला शव बरामद, शिनाख्त नही, जांच में जुटी पुलिस
बेनीपट्टी. स्थानीय थाना क्षेत्र के गुलरिया टोल स्थित धौंस नदी से बुधवार की सुबह एक अज्ञात महिला की सिरकटी लाश मिली. मिली जानकारी के अनुसार, अहले सुबह जब स्थानीय लोग शौच के लिये नदी किनारे के पास पहुंचे तो एक शव को देखा. इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय चौकीदार को दी. इसकी सूचना मिलते ही सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर नीरज कुमार वर्मा, बेनीपट्टी थानाध्यक्ष शिवशरण साह और एसआइ संतोष कुमार के साथ पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच की. बताया जा रहा है कि महिला का शव नदी के बीच पानी में था. पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से नाव के सहारे शव को पानी से बाहर निकाला. महिला का सिर धड़ से पूरी तरह से अलग था. शव अर्द्धनग्न अवस्था में थी. मृतका के उम्र करीब 30 वर्ष होने का अनुमान है. शव की शिनाख्त कराने के लिए पुलिस आसपास के थानों से संपर्क स्थापित किया. संभावना है कि महिला का शव धौंस नदी में तीन से चार दिन पहले ही फेंकी गई होगी, हालांकि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही घटना की सही जानकारी मिलने की बात बतायी. घटना की जानकारी मिलने पर प्रभारी एसडीपीओ राघव दयाल भी बेनीपट्टी पहुंच कर घटना की जानकारी ली. शव बरामदगी स्थल का जायजा लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. बेनीपट्टी थानाध्यक्ष ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल मधुबनी भेजकर मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Madhubani News : धौंस नदी से महिला शव बरामद, शिनाख्त नही, जांच में जुटी पुलिस appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0