Madhubani : 11 माह में साइबर थाना की पुलिस टीम ने 21अपराधियों को किया गिरफ्तार
मधुबनी . जिले में वर्ष 2025 के जनवरी से नवंबर माह तक साइबर मामले से संबंधित 42 प्राथमिकी दर्ज किए गए. साइबर अपराध में दर्ज मामलों में साइबर थाना की पुलिस ने कई का निष्पादन भी किया है. साइबर थाना के थानाध्यक्ष सह डीएसपी अंकुर कुमार ने कहा कि इन दिनों साइबर क्राइम की घटनाएं बढ़ गई है. उपभोक्ता पैसे के लालच या साइबर अपराधियों द्वारा दिए गए प्रलोभनों में फंसकर साइबर क्राइम के शिकार हो रहे हैं. इससे बचने के लिए लोगों को जागरूक होना जरूरी है. ताकि वे साइबर अपराधी के शिकार न बन सकें. उन्होंने कहा कि इस वर्ष जनवरी से नवंबर माह तक 42 साइबर अपराध के मामले साइबर थाना में दर्ज किए गए हैं. साइबर पुलिस की टीम पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विभिन्न कांडों में संलिप्त 21 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. विभिन्न मामलों में साइबर अपराधियों द्वारा रुपये ठगी किए जाने के मामले में साइबर पुलिस की टीम ने 27 लाख 10 हजार 227 रुपये की रिकवरी की है. जिसे संबंधित साइबर फ्रॉड की शिकार व्यक्ति को सौंपा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Madhubani : 11 माह में साइबर थाना की पुलिस टीम ने 21अपराधियों को किया गिरफ्तार appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0