Jharkhand Weather Update: बदलने वाला है मौसम का मिजाज… ठंड पर कब लगेगी ब्रेक?
Jharkhand Weather Update: झारखंड के मौसम में लगातार हो रहे उतार-चढ़ाव के बीच एक राहत भरी खबर यह है कि सोमवार से राज्य के तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होने की संभावना है, जिससे लोगों को कड़ाके की ठंड से कुछ राहत मिल सकती है. आईएमडी के अनुसार वर्तमान में राज्य के अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान 10°C से नीचे बना हुआ है. पिछले 24 घंटों में गुमला सबसे ठंडा रहा, जहां सबसे कम तापमान 3.2°C दर्ज किया गया. अन्य जिलों का न्यूनतम तापमान में खूंटी 4.3°C, हजारीबाग 4.9°C, डालटनगंज 5.4°C, लोहरदगा 5.5°C, रांची और बोकारो 7.2°C, सरायकेला 8.1°C, चायबासा और पाकुड़ 8.6°C, जमशेदपुर 9.2°C और लातेहार 9.4°C दर्ज किया गया.
21 जनवरी तक के लिए कोई अलर्ट नहीं
मौसम विभाग की बुलेटिन के अनुसार, झारखंड के तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है. राज्य के लोगों को अगले चार से पांच दिन तक ठंड से थोड़ी राहत मिल सकती है. न्यूनतम तापमान तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. सुबह और शाम में न्यूनतम तापमान में कमी रहेगी, जिससे ठंड रहेगी. हालांकि दिन में तापमान बढ़ने के कारण मौसम ड्राई रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र ने फिलहाल कोई अलर्ट जारी नहीं किया है. 19 से 21 जनवरी तक आसमान में आंशिक बादल छाये रहेंगे, हालांकि कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. तापमान में उतार-चढ़ाव से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. ऐसे में बदलते मौसम में लोगों को सचेत रहने की सलाह दी गई है.
दिन की धूप होने लगी थोड़ी कड़ी
रविवार की सुबह राज्य के सभी हिस्सों में एकदम हल्के कोहरे छाये रहे, लेकिन दिन चढ़ने के बाद मौसम साफ हो गया और अच्छी धूप निकल गई. मौसम विभाग ने बदलते मौसम में सेहत के प्रति सावधानी बरतने की सलाह दी है. किसानों को सलाह दी गई है कि वे अपनी सब्जियों की फसलों को पाले से बचाने के लिए प्लास्टिक या खरपतवार से ढकें. आलू की फसल की सुरक्षा के लिए मेटालेक्सिन और मेनकोजेव के मिश्रण के छिड़काव का सुझाव दिया गया है. मवेशियों को ठंड से बचाने के लिए उनके बाड़े में अलाव जलाने और उन्हें जूट के बोरे ओढ़ाने की सलाह दी गई है. हालांकि ठंड अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है, लेकिन रविवार से मौसम में सुधार के संकेत मिल रहे हैं.
स्थान अधिकतम तापमान (°C) न्यूनतम तापमान (°C) रांची 23.7 07.2 जमशेदपुर 27.4 09.2 मेदिनीनगर 25.8 08.1 बोकारो 24.5 05.4 चाईबासा 27.8 07.2 गुमला 23.2 08.6 खूंटी 24.8 03.2 लातेहार 18.3 04.3 लोहरदगा 21.5 09.4 सरायकेला 27.4 05.5
ये भी पढ़ें…
रांची में दो गुटों के बीच भिड़ंत: जमीन विवाद में पिस्का मोड़ के पास फायरिंग, 3 घायल, 10 हिरासत में
The post Jharkhand Weather Update: बदलने वाला है मौसम का मिजाज… ठंड पर कब लगेगी ब्रेक? appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0