Indigo Crisis: एक दिन में इंडिगो की 24 फ्लाइटें रद्द, पटना से दिल्ली-हैदराबाद रूट ठप, देखें कैंसिल विमानों की लिस्ट
Indigo Crisis: पटना एयरपोर्ट पर लगातार तीसरे दिन भी फ्लाइट ऑपरेशंस बुरी तरह प्रभावित रहे. मंगलवार को स्थिति और गंभीर हो गई जब एक ही दिन में 24 उड़ानें रद्द कर दी गईं. सबसे ज्यादा असर हैदराबाद और दिल्ली रूट पर पड़ा, जहां क्रमशः 8 और 6 उड़ानें नहीं उड़ सकीं. अचानक हुए इस बड़े पैमाने पर कैंसिलेशन से हजारों यात्री फंस गए और एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इंडिगो ने इसे ‘ऑपरेशनल कारण’ बताते हुए कैंसिलेशन की पुष्टि की है.
आज जिन 24 फ्लाइट्स को किया गया रद्द
आने वाली उड़ानें (Arrivals)
- 6E 6387 – दिल्ली → पटना
- 6E 713 – कोलकाता → पटना
- 6E 6382 – हैदराबाद → पटना
- 6E 6223 – हैदराबाद → पटना
- 6E 6643 – दिल्ली → पटना
- 6E 6451 – बेंगलुरु → पटना
- 6E 915 – हैदराबाद → पटना
- 6E 6549 – दिल्ली → पटना
- 6E 6256 – बेंगलुरु → पटना
- 6E 6334 – हैदराबाद → पटना
जाने वाली उड़ानें (Departures)
- 6E 2163 – पटना → दिल्ली
- 6E 663 – पटना → कोलकाता
- 6E 6042 – पटना → हैदराबाद
- 6E 6127 – पटना → हैदराबाद
- 6E 6644 – पटना → दिल्ली
- 6E 6452 – पटना → बेंगलुरु
- 6E 6683 – पटना → हैदराबाद
- 6E 6550 – पटना → दिल्ली
- 6E 6257 – पटना → बेंगलुरु
- 6E 6335 – पटना → हैदराबाद

घंटों तक काउंटर पर खड़ी रहीं महिलाएं
इस बड़े पैमाने पर कैंसिलेशन के कारण एयरपोर्ट पर यात्रियों की लंबी कतारें लग गईं. कई बुजुर्ग और महिलाएं घंटों तक काउंटर पर खड़ी रहीं, लेकिन अनिश्चितता कम नहीं हुई. जिन यात्रियों को कनेक्टिंग इंटरनेशनल फ्लाइट पकड़नी थी, वे सबसे ज्यादा परेशानी में दिखाई दिए. कई परिवार जरूरी मेडिकल अपॉइंटमेंट और शादी-समारोह के कार्यक्रम छोड़कर एयरपोर्ट पर फंस गए.
दूसरी एयरलाइंस के टिकटों की अचानक बढ़ीं कीमतें
दूसरी एयरलाइंस के टिकटों की कीमतें भी अचानक बढ़ गई हैं. सरकार की ओर से कड़े निर्देशों के बावजूद एयरफेयर पर नियंत्रण दिखाई नहीं दे रहा है. इससे यात्रियों का आर्थिक बोझ और बढ़ गया है. होटल में रुकने और यात्रा को पुनर्गठित करने के कारण लोगों को अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ रहा है.
इंडिगो ने अपने नोटिस में क्या कहा?
इंडिगो ने अपने नोटिस में सिर्फ इतना कहा है कि ‘ऑपरेशनल कारणों के चलते उड़ानें रद्द की गई हैं.’ यात्रियों को रिफंड, क्रेडिट शेल या री-बुकिंग के विकल्प दिए गए हैं. साथ ही वेबसाइट, ऐप और कस्टमर सपोर्ट से लगातार अपडेट लेने की सलाह भी दी गई है.
The post Indigo Crisis: एक दिन में इंडिगो की 24 फ्लाइटें रद्द, पटना से दिल्ली-हैदराबाद रूट ठप, देखें कैंसिल विमानों की लिस्ट appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0