Gumla: घाघरा में सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत, हादसे के बाद बाइक लेकर भागे उनके ही दोस्त

Jan 24, 2026 - 00:30
 0  0
Gumla: घाघरा में सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत, हादसे के बाद बाइक लेकर भागे उनके ही दोस्त

दुर्जय पासवान
Gumla: गुमला जिले के घाघरा थान क्षेत्र के दोदांग के पास शुक्रवार की शाम को भीषण सड़क हादसा हुआ. इसमें दो युवकों की मौत हो गयी. जबकि एक युवक अस्पताल में जीवन और मौत से लड़ रहा है. बताया जा रहा है कि तीनों युवक एक बाइक में थे और तीखा मोड़ होने के कारण मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे के बाद उनके अन्य दोस्त पीछे से आए और दुर्घटनाग्रस्त बाइक को लेकर भाग गये. जबकि सड़क पर गिरे तीनों युवकों को वहीं तड़पता छोड़ दिया. तीनों घायलों को गुमला सदर अस्पताल लाया गया.

अस्पताल में इलाज के क्रम में बिशुनपुर ग्राम निवासी अलबर्ट एक्का और सातो नवाटोली निवासी छोटू उरांव की मौत हो गयी. जबकि घाघरा प्रखंड के आदर ग्राम निवासी दीपक भगत गंभीर रूप से घायल है. उसका इलाज चल रहा है.

तीखा मोड़ और रफ्तार के कारण हुआ हादसा

हादसे के बाद तीनों घायलों को घाघरा थाना की पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से 108 एंबुलेंस की मदद से सदर अस्पताल गुमला भिजवाया गया. तीनों युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर गुमला से घाघरा आ रहे थे. तीखा मोड़ व बाइक की तेज गति होने के कारण बाइक सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उस मोटर साइकिल के पीछे एक दूसरे मोटर साइकिल पर सवार दो युवक भी पीछे-पीछे आ रहे थे. घटना के बाद दुर्घटनाग्रस्त मोटर साइकिल को लेकर वे दोनों दोस्त फरार हो गये. दोनों ने तीनों घायलों को घटनास्थल पर ही छोड़ दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

गुमला घूमने आये थे कई युवक

बताया जा रहा है कि कई युवक टोली बनाकर बाइक से गुमला घूमने आये थे. यहां मौज मस्ती करने और शराब का सेवन करने के बाद बाइक से वापस अपने घर जा रहे थे. तभी हादसा हुआ है.

ये भी पढ़ें…

ऑपरेशन सिंदूर समाप्त नहीं, पॉज मोड में, नौसेना प्रमुख डीके त्रिपाठी ने रांची में भरी हुंकार

Hazaribagh: 1 करोड़ की अफीम के साथ 3 गिरफ्तार, बोरे में लेकर बाइक से घूम रहे थे स्मगलर

The post Gumla: घाघरा में सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत, हादसे के बाद बाइक लेकर भागे उनके ही दोस्त appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief