Gumla Municipal Election 2026: DC और SP ने संभाली कमान, स्ट्रांग रूम से मतगणना केंद्र तक ‘फुल टाइट’ सुरक्षा
Gumla Municipal Election 2026, गुमला: गुमला जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित व पुलिस अधीक्षक हरिश बिन जमां ने नगर निकाय चुनाव को लेकर गुरुवार को केओ कॉलेज गुमला स्थित मतगणना केंद्र व एनआइसी में सुरक्षित रखी मत पेटिकाओं का निरीक्षण किया. ज्ञात हो कि नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी हो चुकी है. जारी अधिसूचना के तहत गुरुवार से नामांकन प्रपत्रों की बिक्री व नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इधर अधिकारियों ने केओ कॉलेज गुमला स्थित मतगणना केंद्र के निरीक्षण के कम में डिस्पैच सेंटर, रिसीविंग सेंटर व स्ट्रांग रूम का बारीकी से जायजा लिया.
गुमला डीसी ने पदाधिकारियों को क्या निर्देश दिये
गुमला डीसी ने केंद्रों की भौतिक व्यवस्था, विद्युत, पेयजल, साफ-सफाई, आवागमन, सीसीटीवी निगरानी, अग्निशमन व्यवस्था तथा विधि-व्यवस्था व सुरक्षा प्रबंधों का जायजा किया. उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्वाचन से जुड़े सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध, पारदर्शी व निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सुनिश्चित की जाये. वहीं पुराने एनआईसी भवन में सुरक्षित रखी मत पेटिकाओं की स्थिति, सुरक्षा व अभिलेख संधारण की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिये.
Also Read: Chaibasa: VB-G RAM G से 125 दिन रोजगार की गारंटी, पूर्व CM अर्जुन मुंडा ने बताई खासियत
गुमला डीसी ने किन चीजों की बतायी प्राथमिकता
गुमला डीसी ने कहा कि मतदान, मतगणना व सामग्री के आवागमन से संबंधित सभी कार्य शांतिपूर्ण एवं निर्बाध रूप से संपन्न कराना प्रशासन की प्राथमिकता है. उपायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि सभी संबंधित पदाधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें और किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरती जाये. निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता गुमला शशिंद्र कुमार बड़ाइक, अनुमंडल पदाधिकारी गुमला राजीव नीरज, जिला पंचायती राज पदाधिकारी राजीव कुमार समेत वरीय पदाधिकारी व निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
The post Gumla Municipal Election 2026: DC और SP ने संभाली कमान, स्ट्रांग रूम से मतगणना केंद्र तक ‘फुल टाइट’ सुरक्षा appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0