Giridih Road Accident: तेज रफ्तार बाइक का कहर, सड़क हादसे में युवक की हालत गंभीर, धनबाद रेफर
Giridih Road Accident: बगोदर (गिरिडीह), कुमार गौरव-झारखंड के गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के बगोदर-सरिया रोड पर सड़क पार कर रहे एक युवक को बाइक सवार ने जोरदार धक्का मार दिया. गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर किया गया है. बाइक सवार युवक की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह गाड़ी नियंत्रित नहीं कर सका और पैदल पार कर रहे युवक को धक्का मार दिया. इससे युवक करीब एक सौ मीटर दूर जा गिरा. युवक डालेश्वर महतो उर्फ टंडेल मिस्त्री गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका पैर फ्रैक्चर हो गया है.
घायल को कर दिया गया है धनबाद रेफर
घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी. पैदल सड़क पार कर रहे युवक डालेश्वर महतो उर्फ टंडेल मिस्त्री सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना में बाइक सवार भी चोटिल हुआ है. दोनों घायलों को इलाज के लिए बगोदर ट्रॉमा सेंटर लाया गया, जहां प्रथामिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल डालेश्वर महतो उर्फ टंडेल मिस्त्री को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
ये भी पढ़ें: Bokaro Murder: रात में पति-पत्नी में हुआ विवाद, सुबह रेलवे ट्रैक पर मिला सीसीएल कर्मी का शव
तेज रफ्तार बाइक से सड़क हादसा
डालेश्वर महतो सड़क पार कर रहा था. तभी सरिया की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे एक बाइक सवार ने उसे रौंद दिया. घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक सवार काफी तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था. इसी कारण यह घटना घटी है. लोगों का यह भी कहना है कि आये दिन बाइक राइडर बगोदर-सरिया रोड पर तेज रफ्तार में बाइक दौड़ाते रहते हैं. इससे कई बार बगोदर-सरिया रोड पर हादसा हुआ है और मौत भी हुई है.
ये भी पढ़ें: रिम्स पहुंचे मंत्री डॉ इरफान अंसारी, बुंड़ू सड़क हादसे के मृतकों के परिजनों को 1-1 लाख देने की घोषणा
The post Giridih Road Accident: तेज रफ्तार बाइक का कहर, सड़क हादसे में युवक की हालत गंभीर, धनबाद रेफर appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0