Giridih News: दो शिक्षिकाओं के भरोसे गांडेय का कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय
गांडेय में दो शिक्षिकाओं के भरोसे स्कूल एवं सात अंशकालिक शिक्षक-शिक्षिकाओं के भरोसे कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय गांडेय के बच्चों की पढ़ाई चल रही है. जानकारी के अनुसार कस्तूरबा विद्यालय गांडेय में छह से आठ वर्ग में कुल 225 छात्राएं हैं, जिसमें महज दो शिक्षिका क्रमशः अमन जहां (गणित) एवं ललिता बाड़ा (क्रीड़ा) शिक्षिका पदस्थापित है. हिंदी, भाषा और साइंस की शिक्षिकाओं का पद रिक्त है. इससे परे नौ से 11 वर्ग में कुल 173 छात्राएं अध्ययनरत हैं, पर उक्त वर्ग कक्ष के लिए महज अंशकालिक शिक्षक-शिक्षिकाएं कार्यरत हैं. आलम यह है कि सात अंशकालिक शिक्षक-शिक्षिकाओं के ही जिम्मे कक्षा छह से 11वीं तक के बच्चों का अध्यापन है.
विभाग से किया गया है पत्राचार
कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय गांडेय की वार्डन अमन जहां ने कहा कि तीन पूर्णकालिक शिक्षिकाओं के सरकारी जॉब होने के बाद काफी परेशानी हो रही है. शिक्षिकाओं की कमी को ले जिला को पत्राचार किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Giridih News: दो शिक्षिकाओं के भरोसे गांडेय का कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0