DM ने दाखिल-खारिज मामले लंबित न रखने का दिया निर्देश:राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में दिए सख्त आदेश, बोले-सूची तैयार कर जल्द करे कार्रवाई

Nov 28, 2025 - 12:30
 0  0
DM ने दाखिल-खारिज मामले लंबित न रखने का दिया निर्देश:राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में दिए सख्त आदेश, बोले-सूची तैयार कर जल्द करे कार्रवाई
गोपालगंज जिला पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में दाखिल-खारिज के लंबित मामलों पर सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर दाखिल-खारिज के मामले लंबित नहीं रहने चाहिए। यह महत्वपूर्ण बैठक जिला समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित की गई थी। इसमें अपर समाहर्ता राजेश्वरी पांडेय, सभी अंचल अधिकारी, राजस्व कर्मचारी और विभाग से जुड़े अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में लंबित दाखिल-खारिज की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करना और कार्य में तेजी लाना था। दाखिल-खारिज के मामले लंबित समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि कई अंचलों में अभी भी बड़ी संख्या में दाखिल-खारिज के मामले लंबित हैं। इस पर उन्होंने गंभीर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी कर्मचारी से लेकर अंचल अधिकारी तक, किसी भी पदाधिकारी की आईडी पर दाखिल-खारिज का कोई भी मामला लंबित नहीं रहना चाहिए। जिलाधिकारी ने जोर देकर कहा कि राजस्व कार्य सीधे आम जनता के हित और उनके अधिकारों से जुड़ा है। दाखिल-खारिज में देरी होने से नागरिकों को अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए, प्रत्येक अधिकारी को समयबद्ध निपटारा सुनिश्चित करना होगा। सूची तैयार कर कार्रवाई करने का आदेश उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक लंबित मामले की सूची तुरंत तैयार की जाए और उन पर कार्रवाई की जाए। ऑनलाइन सिस्टम में रोजाना अद्यतन प्रविष्टि सुनिश्चित करने को भी कहा गया। लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी या अधिकारी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी। अंचल स्तर पर साप्ताहिक समीक्षा बैठकें अनिवार्य रूप से आयोजित करने का भी निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने दोहराया कि राजस्व विभाग की कार्यप्रणाली को पारदर्शी, उत्तरदायी और जनहितकारी बनाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और लंबित फाइलों के कारण नागरिकों को होने वाली परेशानी पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News