Diwali Decoration Hack 2025: दिवाली पर सेकंडों में बनेगी परफेक्ट रंगोली

Oct 15, 2025 - 17:30
 0  0
Diwali Decoration Hack 2025: दिवाली पर सेकंडों में बनेगी परफेक्ट रंगोली
मुंबई: दिवाली कुछ ही दिनों में आने वाली है और इसके साथ ही त्योहारों की रौनक अपने चरम पर है. भारत में, हर घर की सजावट में रंगोली बनाने की सदियों पुरानी परंपरा निभाई जाती है. रंगोली शुभता का प्रतीक मानी जाती है. लेकिन आज की तेज रफ्तार जिंदगी में और मुंबई जैसे बड़े शहरों में, जहां परिवार के सभी सदस्य नौकरीपेशा (Job-goers) हैं, वहाँ फर्श पर बैठकर सुंदर और बारीक रंगोली बनाने में घंटों का समय लगाना एक बड़ी चुनौती बन गया है. इसी समस्या को देखते हुए, एक इनोवेटिव कंपनी ने ऐसा समाधान निकाला है जो घंटों का काम अब कुछ सेकंड में पूरा कर देगा. यह नवाचार दिवाली की सजावट को आसान और आनंददायक बना रहा है. मैजिक रंगोली नाम की कंपनी ने एक ऐसा रंगोली मेकर बॉक्स (सांचा) तैयार किया है जिससे किसी भी आकार और डिज़ाइन की रंगोली कुछ ही सेकंड में बनाई जा सकती है. यह टूल खासकर उन लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है जिनके पास समय की कमी है लेकिन वे अपनी परंपरा को निभाना चाहते हैं.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News