Dhanbad News : भाई की सलामती के लिए प्रार्थना कर रही हैं सुमित की बहनें

Nov 6, 2025 - 08:30
 0  0
Dhanbad News : भाई की सलामती के लिए प्रार्थना कर रही हैं सुमित की बहनें

Dhanbad News : कार्तिक पूर्णिमा में तेलमच्चो दामोदर नदी स्नान करने गये बाघमारा के भीमकनाली सिनीडीह ब्लॉक निवासी दिलीप राय के छोटे पुत्र सुमित कुमार राय (17 ) ए टाइप निवासी रामज्ञा कुमार चौहान के 21 वर्षीय पुत्र सन्नी चौहान नहाने के क्रम में दोनों नदी में डूब गये. सुबह नौ बजे दोनों अपने अन्य पांच दोस्तों के साथ नदी नहाने गये थे. नदी में डूबने की खबर मिलते ही घर पर कोहराम मच गया. दोनों के परिजन आनन- फानन नदी पहुंचे. सुमित का पिता दिलीप राय मधुबन कोल वाशरी में सुरक्षा गार्ड है. उनके दो पुत्र एवं दो पुत्रियां हैं. छोटे भाई के हुए हादसे से उनके दोनों बहनों का रो-रो कर बुरा हाल है. भाई की सलामती के लिए भगवान से प्रार्थना कर रही हैं. घर से जाते वक्त सुमित ने बहनों से स्नान करके जल्दी घर लौट आने की बात कही थी. दोपहर घर लौटने की राह देख रहे थे, तभी परिजनों को बुरी खबर मिली. नदी में सुमित के डूबने की खबर से परिजन विचलित हो गये. उसे ठीक से तैरना नहीं आता है. बहनें अनहोनी की आशंका से सशंकित हैं. वहीं सन्नी चौहान के पिता ब्लॉक दो एबीओसीपी में इपी फिटर हैं. घटना सुनकर पूरा परिवार नदी तट पहुंचे हुए हैं. घर ताला बंद है. पड़ोसी घटना से स्तब्ध है. कॉलोनी में सन्नाटा पसरा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post Dhanbad News : भाई की सलामती के लिए प्रार्थना कर रही हैं सुमित की बहनें appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief