Deoghar News : कला प्रदर्शनी में रचनात्मकता का अनूठा प्रदर्शन, बच्चों ने कैनवास में भरे रंग

Nov 21, 2025 - 22:30
 0  0
Deoghar News : कला प्रदर्शनी में रचनात्मकता का अनूठा प्रदर्शन, बच्चों ने कैनवास में भरे रंग

वरीय संवाददाता, देवघर : वृहत कला प्रदर्शनी ”उत्सृजि 2025” का भव्य आयोजन 19 से 21 नवंबर तक सत्संग आश्रम के कोल डिपो परिसर में किया गया. सत्संग के परम संरक्षक श्रीश्री आचार्य देव की प्रेरणा व मार्गदर्शन से आयोजित इस तीन दिवसीय आयोजन ने देश भर से कला प्रेमियों को आकर्षित किया. 35वें वर्ष आयोजित इस कार्यक्रम में छह वर्ष से लेकर 80 वर्ष तक की आयु के कलाकारों ने अपनी रचनात्मकता का अनूठा प्रदर्शन किया. प्रदर्शनी में करीब 400 कलाकृतियों का प्रदर्शन किया गया, जिनमें पेंटिंग, मूर्तिकला, अनुप्रयुक्त कला, फोटोग्राफी व स्थापना कला प्रमुख रही. इसके साथ ही 16 सजावटी स्टॉलों में बुटीक, आभूषण, हस्तशिल्प, क्ले मॉडलिंग और वॉल हैंगिंग जैसी आकर्षक वस्तुएं प्रदर्शित की गयीं. सायंकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गीत, नृत्य, दृश्य कला और सजीव चित्रकला की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया. वहीं, दो फूड कोर्ट ने आयोजन को और जीवंत बना दिया. बताया जाता है कि देवघर में यह कला यात्रा करीब पांच दशक पहले एशियाटिक हाउस की बालकनी से दो कलाकारों की छोटी प्रदर्शनी से शुरू हुई थी. सत्संग के श्रीश्री ठाकुर अनुकूलचंद्र ने हिमायतपुर (वर्तमान बांग्लादेश) आश्रम में कला को पुनर्जीवित करने के लिए जो बीज बोया था, वही आज उत्सृजि के रूप में एक विशाल वटवृक्ष बन चुका है.

सीट एंड ड्रा कंपटीशन के विजेता

देवघर. कला प्रदर्शनी उत्सृजि 2025 के अंतिम दिन बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए सीट एंड ड्रा कंपटीशन का आयोजन किया गया, जिसे चार वर्गों में विभक्त किया गया था. इनमें ए, बी, सी व डी ग्रुप में आयोजित कंपटीशन में तीन-तीन विजेता घोषित किये गये. सभी विजेताओं को सत्संग आश्रम की ओर से सम्मानित किया गया.ग्रुप प्रथम द्वितीय तृतीय सांत्वना

ग्रुप ए गुनीत दास शिवांजलि कुमारी सुनीमा —ग्रुप बी अदिति कुमारी वैदिका राठौर निजमित साव —

ग्रुप सी श्रेया मुखर्जी संचिता महतो आकाश पाल अंश कुमार ग्रुप डी अनुष्का कुमारी सत्यम अक्षरा प्रियदर्शी कनिका बेरा

हाइलाइट्सदेवघर में रंगों व भावनाओं के संगम : उत्सृजि 2025 का समापन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post Deoghar News : कला प्रदर्शनी में रचनात्मकता का अनूठा प्रदर्शन, बच्चों ने कैनवास में भरे रंग appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief