Delhi Cold Wave: दिल्ली में शीतलहर ने दी दस्तक, न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस
Delhi Cold Wave: मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक दिल्ली के कुछ हिस्सों में शीतलहर की स्थिति बने रहने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (imd) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के विभिन्न मौसम केंद्रों में से एक आया नगर में न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5.6 डिग्री कम है.
10 से 12 नवंबर के दौरान दिल्ली में शीतलहर की संभावना
आईएमडी ने कहा, ‘‘10 से 12 नवंबर के दौरान दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में शीतलहर की स्थिति बनी रहने की संभावना है.’’ इस बीच, सफदरजंग स्थित दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र ने न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो मौसम के औसत से 3.9 डिग्री सेल्सियस कम होने के साथ इस मौसम में अब तक का सबसे कम तापमान है. जबकि सोमवार को अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम था.
मंगलवार को हल्का कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान
आईएमडी ने मंगलवार के लिए हल्का कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया और अधिकतम तापमान के 28 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान के 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई है.
The post Delhi Cold Wave: दिल्ली में शीतलहर ने दी दस्तक, न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0