Darbhanga News : ज्ञानदीप पोर्टल पर 277 स्कूलों ने नहीं दी पहली कक्षा की सीट की जानकारी, 24 घंटे का अल्टीमेटम

Jan 19, 2026 - 00:30
 0  0
Darbhanga News : ज्ञानदीप पोर्टल पर 277 स्कूलों ने नहीं दी पहली कक्षा की सीट की जानकारी, 24 घंटे का अल्टीमेटम

Darbhanga News : दरभंगा. शिक्षा अधिकार अधिनियम (आरटीइ) के तहत जिले के प्रस्वीकृत निजी स्कूलों द्वारा विभाग के ज्ञानदीप पोर्टल पर कक्षा एक में आवंटित सीटों की संख्या अपलोड नहीं करने पर डीइओ ने नाराजगी जतायी है. जिला में 454 प्रस्वीकृत निजी स्कूल हैं. इनमें 177 स्कूलों ने पहली कक्षा में निर्धारित सीटों की संख्या की जानकारी ज्ञानदीप पोर्टल पर साझा की है. वहीं 277 विद्यालय ने सीटों की संख्या अभीतक अपलोड नहीं किया है. एसएसए डीपीओ संजय कुमार ने इन स्कूलों को 24 घंटे के अंदर जानकारी देने का अंतिम अवसर दिया है. उन्होंने पोर्टल पर जानकारी साझा नहीं करने वाले स्कूल प्रधानों पर अनुशासनिक कार्रवाई की बात कही है.

ज्ञानदीप पोर्टल पर बच्चों का पंजीयन 31 जनवरी तक

आरटीइ के तहत प्रस्वीकृत स्कूलों में कक्षा एक में निर्धारित सीटों के अनुरूप 25 प्रतिशत सीट कमजोर वर्ग और अलाभकारी समूह के बच्चों का नामांकन होता है. इसके तहत ज्ञानदीप पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया दो जनवरी से जारी है. आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी है. प्राप्त आवेदन पर दो फरवरी तक पंजीकृत बच्चों का सत्यापन किया जाएगा. छह फरवरी को नामांकन के लिए ऑनलाइन स्कूल आवंटित होगा. सात से 21 फरवरी तक प्रस्वीकृत निजी स्कूलों में चयनित बच्चों का नामांकन होगा. इच्छुक अभिभावक अपने बच्चों का शिक्षा विभाग की वेबसाइट gyandeep-rte.bihar.gov.in पर निर्धारित तिथि के अंदर पंजीयन करा सकते हैं. पंजीयन के लिए बच्चों की उम्र एक अप्रैल 2026 तक छह वर्ष होनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post Darbhanga News : ज्ञानदीप पोर्टल पर 277 स्कूलों ने नहीं दी पहली कक्षा की सीट की जानकारी, 24 घंटे का अल्टीमेटम appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief