Bomb Threat: हैलो… ट्रेन की बोगी में बम रखा है! तेजस राजधानी एक्सप्रेस को उड़ाने की धमकी के बाद दिल्ली की इंवेस्टिगेशन एजेंसियां अलर्ट

Jan 19, 2026 - 12:30
 0  0
Bomb Threat: हैलो… ट्रेन की बोगी में बम रखा है! तेजस राजधानी एक्सप्रेस को उड़ाने की धमकी के बाद दिल्ली की इंवेस्टिगेशन एजेंसियां अलर्ट

Bomb Threat: तेजस राजधानी एक्सप्रेस में उस वक्त पैसेंजर्स के बीच हड़कंप मच गया जब एक अननोन नंबर से ट्रेन को बम से उड़ाने की धमकी मिली. इस मामले में अब दिल्ली की इंवेस्टिगेशन एजेंसियां जांच में जुट गई हैं. दरअसल, ट्रेन दिल्ली से पटना आ रही थी, तभी रेल पुलिस अधिकारियों को कॉल आया और बताया गया कि ट्रेन की बोगी में बम रखा है. सबसे पहले यह धमकी पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के आरपीएफ कमांडेंट को दी गई, इसके बाद पटना रेल अधिकारियों को भी अलर्ट किया गया.

हर एक कोच की हुई जांच

धमकी भरा कॉल ट्रेन के दिल्ली से रवाना होने के लगभग डेढ़ घंटे बाद आया. उस समय ट्रेन अलीगढ़ पहुंचने वाली थी. अलीगढ़ स्टेशन पर स्टॉपेज नहीं होने के बावजूद ट्रेन को रोका गया और करीब दो घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स, जीआरपी और बाकी के इंवेस्टिगेशन एजेंसियों ने हर एक कोच की जांच की. इसके बाद ट्रेन के अलीगढ़ से रवाना होने के बाद प्रयागराज के पास सुबेदारगंज स्टेशन और पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर भी तलाशी ली गई.

बिहार के इन स्टेशनों को किया गया हाई अलर्ट

बिहार में एंट्री करते ही बक्सर, दानापुर और पटना जंक्शन को हाई अलर्ट कर दिया गया. यहां डॉग स्क्वॉड, हैंड मेटल डिटेक्टर और अन्य सेफ्टी डिवाइस की मदद से पैसेंजर्स के सामान की जांच की गई. वॉशरूम से लेकर पैंट्री कार तक हर हिस्से को खंगाला गया. लगातार चले सर्च ऑपरेशन के कारण ट्रेन काफी देरी से चली.

दिल्ली से पटना के बीच अलीगढ़ से दानापुर तक चले सुरक्षा अभियान की वजह से तेजस राजधानी लगभग पौने 6 घंटे लेट होकर पटना जंक्शन पहुंची. ट्रेन के सुरक्षित पहुंचने पर पैसेंजर्स ने राहत भरी सांस ली.

अब दिल्ली की इंवेस्टिगेशन एजेंसियां कर रही जांच

पटना रेल एसपी अनंत कुमार राय ने बताया कि बिहार में ट्रेन के आते ही बक्सर, दानापुर और पटना जंक्शन पर जांच की गई, लेकिन कहीं भी कुछ नहीं मिला. उन्होंने कहा कि जांच से जुड़ी सभी जानकारियां पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन की आरपीएफ और जीआरपी को दी गई है. साथ ही दिल्ली की इंवेस्टिगेशन एजेंसियां भी कॉल की जांच में जुटी हुई हैं.

Also Read: Bihar Ka Mausam: बिहार के इन 13 जिलों में आज घने कोहरे का अलर्ट, 20-21 जनवरी के बाद फिर गिरेगा पारा, मौसम विभाग की जानिए चेतावनी

The post Bomb Threat: हैलो… ट्रेन की बोगी में बम रखा है! तेजस राजधानी एक्सप्रेस को उड़ाने की धमकी के बाद दिल्ली की इंवेस्टिगेशन एजेंसियां अलर्ट appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief