Bokaro News : जयंती पर याद किये गये सुभाष चंद्र बोस

Jan 24, 2026 - 06:30
 0  0
Bokaro News : जयंती पर याद किये गये सुभाष चंद्र बोस

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 129वीं जयंती शुक्रवार को जगह-जगह मनायी गयी. झारखंड बंगाली एसोसिएशन की बेरमो शाखा द्वारा बोकारो थर्मल स्थित सुभाष चंद्र बोस पार्क में कार्यक्रम किया गया. मुख्य अतिथि डीवीसी एचआर मैनेजर सुनील कुमार सहित एसोसिएशन के सुजीत कुमार घोष, अर्घा बसु, प्राण गोपाल सेन, पीके समादार आदि ने नेताजी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मैनेजर एचआर ने कहा कि नेताजी भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी, क्रांतिकारी और देशभक्त थे. उन्होंने जापान के सहयोग से आजाद हिंद फौज का गठन किया था. श्री घोष ने कहा कि नेताजी ने भारत को मजबूत और आत्मनिर्भर बनने के लिए औद्योगीकरण को जरूरी माना था. मौके पर रंजीत मंडल, बैद्यनाथ गुहा, पवन बनर्जी, विद्युत विश्वास, सनातन रक्षा संघ के भूपेश भारत, कार्तिक घोष, सुब्रतो पाल, रत्ना समादार, सोया बसु आदि थे.

केंद्रीय विद्यालय चंद्रपुरा में दी गयी श्रद्धांजलि

केंद्रीय विद्यालय चंद्रपुरा में प्राचार्य संजय प्रसाद, प्रधानाध्यापक महेश कुमार, वरिष्ठ शिक्षक कमलेश कुमार, समेत अन्य शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने नेताजी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किये. प्राचार्य ने उनके साहस, संकल्प व राष्ट्रभक्ति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्यार्थियों को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने की जरूरत है. शिक्षिका किन्नी प्रियंका द्वारा ऑरेशन सिंदूर विषय पर क्विज का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने भाग लिया. सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये. छात्र पार्थवी व आरोही प्रिया ने अपने भाषण में लोगों को प्रभावित किया. कार्यक्रम का संचालन राजश्री सिंह ने किया. मौके पर किरण सोरेन, मनिषा, ज्योति, नागेंद्र कुमार, बिनोद कुमार, कुमुद पराशर, बीएन सिंह, रेणु, रागिनी, प्रियंका राज, रुशाली, कुशेन्द्र मिश्रा, जीआर दास, वंदना, ज्योति दहिया, सतीश कुमार, आस्था, अंजली, कोमल, केशव, रिषभ, अनुज, साबिर हुसैन, आरके श्रीवास्तव, वीणा, अशोक कुमार लहरी, अमन, जयो तिवारी, पच्चू रविदास, पानमती आदि थे. होसिर सुभाष चौक में हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता आजाद हिंद फौज संघर्ष समिति के अध्यक्ष उमेश राम, होसिर पूर्वी की पंसस गीता देवी व साड़म पश्चिमी मुखिया शोभा देवी ने की. लोगों ने नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. समिति के सचिव सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि केंद्र सरकार लोकतंत्र और संविधान पर लगातार हमला कर रही है. किसानों व मजदूरों के लिए बनाये गये कानून को समाप्त किया जा रहा है. गोलबंद होकर लड़ने की जरूरत है. समिति के अध्यक्ष उमेश राम व माले नेत्री शोभा देवी ने कहा कि नेताजी के बताये रास्ते पर चल कर ही नये भारत के निर्माण का सपना पूरा कर सकते हैं. कार्यक्रम को विस्थापित नेता परमानंद प्रजापति, महावीर रविदास, अनिल नाथ देव, पाचुलाल प्रजापति, संतोष रविदास ने भी संबोधित किया. मौके पर पूर्व उप मुखिया विकास कुमार जैन, देवेंद्र राम, धीरज कुमार पासवान, भोला सिंह, सामूदास मुंडा, राजू रजक, चैता साव, विनायक चौधरी, संतोष जायसवाल, मनोज प्रसाद, मनोवर राय, सन्नी पासवान, अशोक प्रजापति, बाबूचंद रविदास, नरेंद्र साहू, प्रमोद प्रसाद आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post Bokaro News : जयंती पर याद किये गये सुभाष चंद्र बोस appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief