BMC रिजल्ट के बाद शिवसेना ऑफिस में किसने की तोड़फोड़, वीडियो वायरल

Jan 17, 2026 - 09:30
 0  0
BMC रिजल्ट के बाद शिवसेना ऑफिस में किसने की तोड़फोड़, वीडियो वायरल
BJP Supporters Vandalise Shiv Sena Office Video: बीएमसी चुनाव में जीत के बाद नवी मुंबई के नेरुल इलाके में राजनीतिक तनाव देखने को मिला. यहां भाजपा समर्थकों ने शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) के दफ्तर में तोड़फोड़ की. जानकारी के मुताबिक यह कार्यालय शिवसेना के शहर प्रमुख विजय माने का बताया जा रहा है. आरोप है कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्यालय पर हमला बोलते हुए कुर्सियां, बैनर और अन्य सामान क्षतिग्रस्त कर दिया. मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार यह विवाद चुनाव परिणाम आने के बाद हुई आपसी बहस के दौरान शुरू हुआ, जो बाद में हिंसक हो गया. घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें तोड़फोड़ साफ देखी जा सकती है. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. पुलिस मौके पर पहुंच गई है और हालात को काबू में रखने की कोशिश की जा रही है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News