Bihar: पूरे राज्य में जबरदस्त कोहरे का पूर्वानुमान, IMD चेताया बुरी तरह प्रभावित हो सकता है जनजीवन

Dec 19, 2025 - 00:30
 0  0
Bihar: पूरे राज्य में जबरदस्त कोहरे का पूर्वानुमान, IMD चेताया बुरी तरह प्रभावित हो सकता है जनजीवन

Bihar Weather News: बिहार में हाड़ कंपाने वाली ठंड ने दस्तक दे दी है. आइएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार बिहार में 22 दिसंबर तक घना और अत्यंत घना कोहरा छाने के आसार हैं. इसे लेकर अधिकतर क्षेत्रों में रेड अलर्ट और पूर्वी बिहार के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है. गुरुवार को दक्षिण-मध्य,पश्चिम-उत्तर और उत्तर-मध्य बिहार में जबरदस्त कोहरा रहा. सूरज के दर्शन तक नहीं हुए. अधिकतर इलाके में दिन के पारे में दो से सात डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आयी. इससे दिन में शीत लहर का अहसास हुआ. गुरुवार को इस सीजन की पहली जोरदार ठंड है. आधे से अधिक बिहार में दिन का तापमान सात डिग्री तक गिर गया.

26 रैन बसेरों में 6,200 से अधिक लोगों ने ली शरण

बढ़ती सर्दी से आम लोगों को राहत देने के लिए पटना जिला प्रशासन ने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में कुल 26 रैन बसेरों का संचालन शुरू कर रखा है. इन रैन बसेरों में अभी तक लगभग 6,202 जरूरतमंदों ने शरण ली है. बेघर और गरीब लोगों को ठंड से बचाने के लिए इनमें ठहरने, भोजन और मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की गई है. साथ ही, जिलाधिकारी पटना ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किए जाएं, ताकि कोई भी व्यक्ति ठंड में बिना संरक्षण के रहने को मजबूर न हो. प्रशासन राहत कार्यों की लगातार निगरानी कर रहा है.

क्या है IMD पटना का पूर्वानुमान ? 

आइएमडी पटना ने सतर्क किया है कि इस दौरान सड़क, रेल एवं हवाई यातायात प्रभावित होने की पूरी आशंका है. वाहन सावधानी से चलाएं. अनावश्यक यात्राएं टालें. बच्चों ,बु़जुर्गों और रोगियों के लिए बचाव के उचित इंतजाम करें.आइएमडी पटना का पूर्वानुमान है कि 22 दिसंबर तक राज्य के अधिकतर इलाके में रात और सुबह के समय दृश्यता बेहद कम रहने की आशंका है. पूर्वानुमान के अनुसार अगले चार दिन कोहरा विशेष रूप से पश्चिमी, उत्तरी बिहार के क्षेत्रों में अधिक प्रभावी रह सकता है. दक्षिण और पूर्व की तरफ जैसे-जैसे बढ़ते जायेंगे, कोहरे की तीव्रता में कमी आयेगी. अभी न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास है. इसलिए शीत लहर का पूर्वानुमान नहीं है.

राज्य में उच्चतम तापमान सामान्य से आठ डिग्री कम तक पहुंचा

गुुरुवार को राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में खासतौर पर उच्चतम तापमान में काफी कमी दर्ज की गयी है. कई जिलों या जगहों पर उच्चतम तापमान सामान्य से आठ डिग्री तक नीचे रहा. गया में उच्चतम तापमान सामान्य से आठ डिग्री कम और पटना में 6.5 डिग्री कम रहा. बुधवार की तुलना में गुरुवार को मुजफ्फरपुर में उच्चतम तापमान 4.6 डिग्री, वैशाली में 6.1 डिग्री, औरंगाबाद में 7.2 डिग्री, जहानाबाद में 6.4 डिग्री, नालंदा में छह डिग्री और अरवल में सात डिग्री सेल्सियस तक कम रहा.

Also read: डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने अधिकारियों को दी चेतावनी, जो विभाग को कलंकित करेंगे, होगी कार्रवाई

गुरुवार को कितना लगा पारा 

गुरुवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस सबौर (भागलपुर) मे रहा. राज्य का न्यूनतम तापमान 09.9-15.2 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. कोहरे में सबसे कम न्यूनतम दृश्यता 50 मीटर गया जी और भागलपुर में रही. पटना में भी दृश्यता 100 मीटर के आसपास ही देखी गयी.

The post Bihar: पूरे राज्य में जबरदस्त कोहरे का पूर्वानुमान, IMD चेताया बुरी तरह प्रभावित हो सकता है जनजीवन appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief