Bihar Politics : नतीजे बाद BJP के साथ ‘शंखनाद’ करेंगे तेज प्रताप? रवि किशन ने बनारसी की इन लाइनों से दिया ‘खुला ऑफर’

Nov 8, 2025 - 20:30
 0  0
Bihar Politics : नतीजे बाद BJP के साथ ‘शंखनाद’ करेंगे तेज प्रताप? रवि किशन ने बनारसी की इन लाइनों से दिया ‘खुला ऑफर’

Bihar Politics : बिहार में चुनाव जीतने की रणनीति और गुणा भाग अब अपने आखिरी चरण में पहुंच गया है. आज 8 नवंबर की तारीख निकल गई है. कल 9 तारीख होगी और शाम से चुनाव प्रचार भी थम जाएगा. 11 तारीख को दूसरे यानी आखिरी चरण का मतदान भी हो जाएगा. इसके बाद शुरू होगी राजनीति और सत्ता के इर्द गिर्द बने रहने की कवायद. ताकि प्रासंगिकता बनी रहे. इसकी कोशिश और कवायद अब दिखाई भी देने लगी है. आज दूसरे दिन तेज प्रताप यादव और रवि किशन की मुलाकात हुई. जिसने बिहार बिसात पर नए चाल को जन्म दे दिया है.

राजनीति में प्रासंगिकता है जरूरी

Bihar Politics : इस मुलाकात के कई मायने हो सकते हैं. लेकिन अहम बात ये है कि राजनीति में प्रासंगिकता हमेशा बनी रहनी चाहिए. आप सत्ता में हैं या नहीं, ये अलग बात है. मगर चर्चा में रहने चाहिए. वैसे तो तेज प्रताप इस खेल में माहिर हैं. अब देखने वाली बात ये होगी कि वो चुनाव के बाद अपनी पहचान कैसे बनाए रखते हैं?

खत्म हो चुकी थी तेज प्रताप की राजनीति!

तेज प्रताप यादव परिवार और पार्टी दोनों से बाहर किए जा चुके हैं. इस चुनाव में यदि वो अपनी पार्टी खड़ी कर चुनाव नहीं लड़े होते तो उनकी प्रासंगिकता भी लगभग खत्म हो चुकी है. चूंकि, तेज प्रताप को अपनी ही पार्टी से लंबे समय से साइड किया जा रहा था. ऐसे में पार्टी में उनकी प्रासंगिकता तो वैसे भी लगभग खत्म हो चुकी थी.

चुनाव लड़ने के फैसले ने तेज प्रताप को दी नई जिंदगी

पार्टी बना कर अकेले चुनाव लड़ने के उनके फैसले ने बिहार की राजनीति में उनकी प्रासंगिक बना दिया. उन्होंने 44 सीटों पर अपनी पार्टी जेजेडी के कैंडिडेट उतारे. जिसका नतीजा ये रहा कि आज उनकी पूछ बची हुई है. इस चुनाव के बाद वो कितनी सीटें जीतते हैं? उन्हें चुनाव से कितनी सफलता मिलती है! ये तो अलग बात होगी. मगर, चुनाव बाद भी राजनीति में उनके महत्व और पूछ ये लिए चुनाव लड़ना महत्वपूर्ण कदम है.

महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं रवि किशन

माना जा रहा है, तेज प्रताप का अगला कदम इसी को ध्‍यान में रखकर होगा. तेज प्रताप और रवि किशन की लगातार दो दिनों से हो रही मुलाकात कई मायने में खास मानी जा रही है. जैसा कि तेज प्रताप यादव पहले भी इस बात का इशारा दे चुके हैं कि, ‘रवि किशन और वो दोनों ही टीका लगाते हैं. दोनों ही महादेव के भक्त हैं.’ ऐसे में तेज प्रताप यादव की प्रासंगिकता बनाए रखने में रवि किशन अहम भूमिका निभा सकते हैं.

19 सेकेंड रहे काफी अहम

आज की मुलाकात के दौरान तेजप्रताप और भाजपा के गोरखपुर से सांसद रवि किशन केवल 19 सेकेंड की मुलाकात हुई. जो मीडिया के कैमरे में कैद हुई. मगर, ये 19 सेकेंड के मुलाकात काफी अहम रही. रवि किशन और तेज प्रताप ने इस दौरान जितनी बात कही, वो राजनीतिक लिहाज से बेहद खास थी. आइए अब उसी बात को समझते हैं.

‘ऐके कहल जा ला महादेव के जोड़ा…’

रवि किशन ने बनारसी में कहा, ‘ऐके कहल जा ला महादेव के जोड़ा…’. रवि किशन के इस लाइन का सीधा अर्थ ये है कि भगवान भोले नाथ भी चाहते हैं कि हम दोनों लोग साथ आएं. इसके बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने कहा ‘संजोग से हमारी मुलाकात कल भी हुई और आज भी हुई’. इस दौरान रवि किशन उत्साहित नजर आए और उन्होंने दूसरी महत्वपूर्ण लाइन भी कह डाली.

क्‍या ‘संगे संखनाद होई…’?

रवि किशन ने फिर उसी अंदाज में कहा, ‘महादेव के शंखनाद संगे होई’… बनारसी में रवि किशन ने तेज प्रताप को सीधे- सीधे मैसेज मैसेज दे दिया कि अब उन्हें बीजेपी के साथ आकर महादेव की इच्छा पूरी करनी चाहिए. बता दें कि, इस वाक्य में सीधा संदेश ये था कि बिहार में एनडीए की स्थिति मजबूत नजर आ रही है. ऐसे में रवि किशन के ‘संगे संखनाद होई…’ कहने का सीधा अर्थ ये है कि अब 14 तारीख को चुनाव के नतीजे आएंगे. इस दौरान वो भाजपा के साथ आकर शंखनाद करें.

Also Read : Bihar Politics : एक बार फिर मिले रवि किशन और तेज प्रताप, BJP सांसद बोले- ‘संगे शंखनाद होई’

The post Bihar Politics : नतीजे बाद BJP के साथ ‘शंखनाद’ करेंगे तेज प्रताप? रवि किशन ने बनारसी की इन लाइनों से दिया ‘खुला ऑफर’ appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief