Bihar News: सीतामढ़ी में पिकअप वैन से छात्र की मौत, सड़क पर पड़ी रही डेड बॉडी और मछली लूटने में व्यस्त रहे लोग

Jan 16, 2026 - 18:30
 0  0
Bihar News: सीतामढ़ी में पिकअप वैन से छात्र की मौत, सड़क पर पड़ी रही डेड बॉडी और मछली लूटने में व्यस्त रहे लोग

Bihar News: बिहार के सीतामढ़ी जिले से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा. इस वीडियो की जमकर निंदा भी की जा रही है. दरअसल, एक मछली लदे वैन ने छात्र को जोरदार टक्कर मार दी. इस दौरान मौके पर ही छात्र की मौत हो गई. इस घटना से जुड़े वीडियो में देखा गया कि एक तरफ सड़क पर छात्र की डेड बॉडी पड़ी थी जबकि दूसरी तरफ लोग मछलियां लूटने में व्यस्त रहे.

कैसा हुई पूरी घटना?

यह पूरा मामला सीतामढ़ी जिले के पुपरी थाना इलाके के झझिहट चौक के पास का है. मृतक छात्र की पहचान रितेश कुमार उर्फ गोलू (16 वर्ष) के रूप में हुई है. पूरी घटना को लेकर बताया गया कि छात्र रितेश कुमार कोचिंग जा रहा था. इसी दौरान पुपरी-बेनीपट्टी पर एक मछली लदे वैन ने उसे टक्कर मार दी. मौके पर ही छात्र की मौत हो गई. इसके बाद वैन के ड्राइवर का संतुलन खो गया और वैन पलट गई. इस घटना में एक और युवक घायल हो गया.

पूरी घटना की कार्रवाई में जुटी पुलिस

मछली लदे वैन के पलटते ही लोगों के बीच मछली लूटने की होड़ मच गई. एक तरफ रितेश की डेड बॉडी सड़क पर पड़ी रही. जबकि दूसरी तरफ लोग मछली लूटने में पूरी तरह व्यस्त रहे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. छात्र रितेश को हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके साथ ही घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

जानकारी के मुताबिक, घटना से जुड़े पिकअप वैन को जब्त कर लिया गया है. लेकिन पिकअप वैन का ड्राइवर मौके से फरार हो गया. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.

(सीतामढ़ी से राकेश कुमार राज की रिपोर्ट)

Also Read: Bihar Ka Mausam: बिहार में फिर ठंड से बढ़ सकती है कनकनी, अगले 48 घंटे के लिए मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी

The post Bihar News: सीतामढ़ी में पिकअप वैन से छात्र की मौत, सड़क पर पड़ी रही डेड बॉडी और मछली लूटने में व्यस्त रहे लोग appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief