Bihar News: बिहार में डिप्टी चीफ इंजीनियर के ऑफिस से 1 करोड़ रुपये बरामद, रुपये गिनने के लिये मंगवाई मशीन, 12 घंटे हुई छापेमारी

Nov 19, 2025 - 08:30
 0  0
Bihar News: बिहार में डिप्टी चीफ इंजीनियर के ऑफिस से 1 करोड़ रुपये बरामद, रुपये गिनने के लिये मंगवाई मशीन, 12 घंटे हुई छापेमारी

Bihar News: हाजीपुर में रेलवे के कंस्ट्रक्शन विभाग के कार्यालय में मंगलवार को सीबीआई ने छापेमारी कर एक करोड़ रुपये बरामद किये हैं. छापेमारी सोमवार शाम से शुरू हुई थी, जो मंगलवार सुबह तक चली. इस कार्रवाई के बाद सीबीआई की टीम कंस्ट्रक्शन विभाग के डिप्टी चीफ इंजीनियर आलोक कुमार, हेड क्लर्क आलोक कुमार दास, कर्मी मनीक दास और संवेदक के दो कर्मियों को अपने साथ ले गयी.

रुपये गिनने के लिये मंगवाई गई मशीन

जानकारी के अनुसार, हाजीपुर रेलवे स्टेशन के पीछे स्थित रेलवे के कंस्ट्रक्शन विभाग के कार्यालय में सीबीआई की टीम सोमवार की शाम करीब तीन बजे पहुंची. छापेमारी में डिप्टी चीफ इंजीनियर के कार्यालय से करीब एक करोड़ रुपये बरामद किये गये. इसके बाद कार्यालय में मौजूद डिप्टी चीफ इंजीनियर के अलाव अन्य कर्मियों से पूछताछ हुई. सीबीआई ने रुपये गिनने की मशीन भी मंगवाई.

सीबीआई की टीम ने 12 घंटे तक की पूछताछ

दरअसल, 12 घंटे तक कर्मियों से पूछताछ और रुपये की गिनती के बाद सीबीआई की टीम पांचों कर्मियों को अपने साथ ले गयी. कार्यालय के कर्मियों ने बताया कि डिप्टी चीफ इंजीनियर दो साल पहले यहां आये थे. रेड के दौरान अन्य कर्मियों के भी मोबाइल और बैग को टीम ने कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल की. कार्रवाई पूरी होने के बाद करीब 12 बजे रात में सभी कर्मियों को ऑफिस से घर जाने दिया गया.

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने जानकारी देने से किया इनकार

साथ ही इस संबंध में पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने कुछ जानकारी होने से इनकार किया. इस तरह से सीबीआई की छापेमारी के कारण पूरे कार्यालय में हड़कंप मचा रहा. फिलहाल, इस मामले में पूछताछ की जा रही है. इस दौरान क्या कुछ खुलासे होते हैं, यह देखने वाली बात होगी.

Also Read: जमीन के काम हुए आसान, अब हर अंचल कार्यालय में बैठेंगे डिजिटल सहायक, लोगों को मिलेगी सीधी मदद

The post Bihar News: बिहार में डिप्टी चीफ इंजीनियर के ऑफिस से 1 करोड़ रुपये बरामद, रुपये गिनने के लिये मंगवाई मशीन, 12 घंटे हुई छापेमारी appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief