Bihar Election Voting Percentage: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान समाप्त हो गया. मतदान समाप्त होने के बाद बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने पत्रकारों को बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 64.46% मतदान हुआ है. पिछले 25 साल में यह पहला मौका है, जब 60 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ है. इससे पहले बिहार के इतिहास में ऐसा 3 ही बार (1990, 1995 और साल 2000 में) हुआ है, जब वोटिंग का आंकड़ा 60 प्रतिशत के पार पहुंचा हैं. गुरुवार की सुबह 7 बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम 6 बजे तक पूरी हो गयी.
बेगूसराय में सबसे अधिक वोटिंग, शेखपुरा में कब
गुरुवार की सुबह 11 बजे मतदान प्रतिशत बढ़कर 27.65 प्रतिशत पर पहुंच गया, जिसमें बेगूसराय में सबसे अधिक 30.37% और पटना में सबसे कम 23.71% मतदान दर्ज किया गया . दोपहर 01 बजे तक, मतदान प्रतिशत बढ़कर 42.31% हो गया, जिसमें गोपालगंज जिले में सबसे अधिक 46.73% मतदान हुआ और पटना में सबसे कम 37.72% मतदान हुआ. वहीं दोपहर 3 बजे मतदान प्रतिशत बढ़कर 53.77% हो गया. इस समय बेगूसराय में सबसे अधिक 59.82% और पटना में सबसे कम 48.69% मतदान हुआ था. शाम पांच बजे तक बिहार में कुल 60.18 प्रतिशत मतदान हुआ है. सबसे अधिक बेगूसराय में 67.32% और सबसे कब शेखपुरा में 52.36% मतदान हुआ है.