Bihar: पढ़ाई और दवाई नहीं जाना पड़ेगा बाहर, हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल 

Dec 16, 2025 - 18:30
 0  0
Bihar: पढ़ाई और दवाई नहीं जाना पड़ेगा बाहर, हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल 

Bihar Medical College and Hospital News: बिहार सरकार राज्य में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में लगातार काम कर रही है. इसी कड़ी में गया जी में महाबोधि मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल का उद्घाटन किया गया. इसका उद्घाटन बिहार के उपमुख्यमंत्री (गृह) सम्राट चौधरी ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि NDA सरकार का लक्ष्य है कि बिहार के हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल हो ताकि आम लोगों को इलाज के लिए दूसरे जिलों या राज्यों में न जाना पड़े. 

एडवांस मेडिकल फेसिलिटी के साथ-साथ क्वालिटी एजुकेशन

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि महाबोधि मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल गया के साथ-साथ आसपास के जिलों के लोगों के लिए भी बड़ी सौगात है. यह संस्थान एडवांस मेडिकल फेसिलिटी के साथ-साथ क्वालिटी एजुकेशन भी देगा. उन्होंने बताया कि यहां सीमित समय में ही बेहतर सुविधाएं तैयार की गई हैं, जिससे आम लोगों को सीधा लाभ मिलेगा. 

तीन सालों में खुलेगा 8 मेडिकल कॉलेज 

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार का लक्ष्य है कि बिहार के हर जिले में मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल स्थापित किए जाएं. आने वाले तीन सालों में राज्य में आठ से अधिक नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे. इससे न सिर्फ स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत होंगी, बल्कि मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में भी बिहार को नई पहचान मिलेगी. 

24 घंटे मिलेगी सेवाएं 

महाबोधि मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में 650 बेड वाला एक एडवांस हॉस्पिटल है.  यह अस्पताल नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) के सभी मानकों पर खरा उतरता है. यहां अनुभवी डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ और पैरामेडिकल कर्मियों की टीम मौजूद है, जो 24 घंटे मरीजों की सेवा में तत्पर रहेगी. गंभीर से लेकर सामान्य बीमारियों तक के इलाज की सुविधा यहां उपलब्ध कराई गई है. 

मिली 100 MBBS सीटें 

सम्राट सम्राट चौधरी ने यह भी जानकारी दी कि महाबोधि मेडिकल कॉलेज को 100 MBBS सीटों की मान्यता मिल चुकी है और शैक्षणिक सत्र के लिए छात्रों का नामांकन भी पूरा हो गया है. इससे बिहार के छात्रों को मेडिकल की पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. उन्हें अपने ही राज्य में अच्छी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अवसर मिलेगा. 

आदर्श संस्थान बनेगा ये कॉलेज: सम्राट चौधरी 

उपमुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि आने वाले समय में महाबोधि मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल चिकित्सा शिक्षा, शोध और स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक आदर्श संस्थान के रूप में उभरेगा. यह संस्थान बिहार के स्वास्थ्य ढांचे को और मजबूत करेगा और आम लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा प्रदान करेगा. 

Also read: दरभंगा के खाटू-श्याम मंदिर पहुंचे बिहार के नए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी

सम्राट ने लालू-राबड़ी पर साधा निशाना 

सम्राट चौधरी ने पहले की सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू-राबड़ी शासनकाल के दौरान बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से बर्बाद हो गई थी. उन्होंने बताया कि वर्ष 1989 से 2008 तक बिहार में एक भी नया मेडिकल कॉलेज नहीं खुला. इस दौरान स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति काफी खराब हो गई थी लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जब राज्य में सुशासन आया, तब हालात बदलने लगे. अब सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में तेजी से मेडिकल कॉलेजों और अस्पताल बन रहे है.

The post Bihar: पढ़ाई और दवाई नहीं जाना पड़ेगा बाहर, हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल  appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief