Bhagalpur News. मेडिकल कॉलेज गोल्ड मेडल सेरेमनी में तीन एमबीबीएस बैच के 15 टॉपर्स को मिला 27 गोल्ड मेडल
-जिलाधिकारी ने 2018-23 की टॉपर्स पीहू मुस्कान, 2019-24 की टॉपर्स मधु साह व 2020-25 की स्टार फरफॉर्मर अरुनिशा को किया सम्मानित
जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के नौलखा परिसर में गोल्ड मेडल सेरेमनी हुआ. इसमें एमबीबीएस के तीन बैचों के कुल 15 टॉपर्स को 27 गोल्ड मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया. देर शाम हुए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ नवलकिशोर चौधरी थे, तो विशिष्ट अतिथि अधीक्षक डॉ एचपी दुबे, पूर्व प्रिंसिपल डॉ हेमंत सिन्हा व औषधि विभाग के एचओडी डॉ राजकमल चौधरी थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसिपल डॉ अविलेश कुमार ने की. कार्यक्रम का संयोजन पीएमआर विभागाध्यक्ष डॉ मणिभूषण ने किया. तीन गोल्ड मेडल के साथ एमबीबीएस 2018-23 बैच की पीहू मुस्कान सबसे आगे रही. इसमें ओवरऑल कॉलेज चैंपियन के लिए कॉलेज गोल्ड मेडल, बेस्ट ग्रेजुएट के लिए डॉ डीपी सिंह गोल्ड मेडल और मेडिसिन विषय में टॉप करने पर डॉ बी प्रसाद स्मृति गोल्ड मेडल प्रदान किया गया.
इसी बैच की सौम्या झा को ईएनटी में टॉप करने पर डॉ एसपी सिंह एओआई गोल्ड मेडल और सर्जरी में टॉप करने पर डॉ मृत्युंजय कुमार गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया. नेत्र रोग और स्त्री एवं प्रसव रोग के टॉपर अमन राज को क्रमशः डॉ उमाशंकर सिंह गोल्ड मेडल और डॉ आरएन झा स्मृति गोल्ड मेडल प्रदान किया गया. कम्युनिटी मेडिसिन की टॉपर अदिति कुमारी को डॉ एके जायसवाल गोल्ड मेडल और शिशु रोग की टॉपर शांभवी कुमारी को डॉ आरके सिन्हा गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया.
2019-24 में मधु साह चार गोल्ड मेडल के साथ सबसे आगे रहे. इस बैच के टॉपर्स विद्यार्थियों को नौ गोल्ड मेडल मिला. एमबीबीएस टॉपर के लिए कॉलेज गोल्ड मेडल, बेस्ट ग्रेजुएट के लिए डॉ डीपी सिंह गोल्ड मेडल, सर्जरी में टॉप करने पर डॉ मृत्युंजय कुमार गोल्ड मेडल और कम्युनिटी मेडिसिन में टॉप करने पर डॉ एके जायसवाल गोल्ड मेडल प्रदान किया गया. नेत्र रोग के टॉपर रवि रंजन सिंह को डॉ. उमाशंकर सिंह गोल्ड मेडल, ईएनटी की टॉपर कुमार सुरभि को डॉ एसपी सिंह एओआई गोल्ड मेडल, मेडिसिन के टॉपर अभिजीत राज को डॉ बी प्रसाद मेमोरियल गोल्ड मेडल, शिशु रोग की टॉपर आयुषी शुक्ला को डॉ आरके सिन्हा गोल्ड मेडल और स्त्री एवं प्रसव रोग के टॉपर विवेक कुमार को डॉ आरएन झा गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया.
वहीं 2020-25 बैच में अरुनिशा पांच मेडल के साथ सबसे आगे रहीं. एमबीबीएस टॉपर के लिए कॉलेज गोल्ड मेडल, बेस्ट ग्रेजुएट के लिए डॉ. डीपी सिंह गोल्ड मेडल, शिशु रोग में टॉप करने पर डॉ आरके सिन्हा गोल्ड मेडल, ईएनटी में टॉप करने पर डॉ एसपी सिंह एओआई गोल्ड मेडल और नेत्र रोग में टॉप करने पर डॉ उमाशंकर सिंह गोल्ड मेडल प्रदान किया गया. कम्युनिटी मेडिसिन में टॉपर चांदनी कुमारी को डॉ एके जायसवाल गोल्ड मेडल, मेडिसिन की टॉपर सहर जैदी को डॉ बी प्रसाद मेमोरियल गोल्ड मेडल और स्त्री एवं प्रसव रोग की टॉपर दीप्ति रंजना को डॉ आरएन झा गोल्ड मेडल मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Bhagalpur News. मेडिकल कॉलेज गोल्ड मेडल सेरेमनी में तीन एमबीबीएस बैच के 15 टॉपर्स को मिला 27 गोल्ड मेडल appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0