Bengal News: बंगाल में सुबह-सुबह लोहा कारोबारी की हत्या, नमाज पढ़ने जा रहे थे सरफुद्दीन

Jan 24, 2026 - 12:30
 0  0
Bengal News: बंगाल में सुबह-सुबह लोहा कारोबारी की हत्या, नमाज पढ़ने जा रहे थे सरफुद्दीन

Bengal News: आसनसोल. बंगाल में सुबह-सुबह लोहा कारोबारी की हत्या कर दी गयी है. आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के हीरापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बर्नपुर में अपराधियों ने शनिवार की सुबह छह बजे इस वारदात को अंजाम दिया है. लोहा कारोबारी सरफुद्दीन को करीब 20 फुट दूरी से गोली मारी गयी है.

बाइक से आये थे दो अपराधी

सरफुद्दीन को गोली मस्जिद के रास्ते में मारी गयी है. पुलिस का कहना है कि वो प्रतिदिन की तरह शनिवार को भी सुबह छह बजे घर से पैदल ही मस्जिद जा रहे थे. करीमडंगाल मस्जिद में नामज पढ़ने जा रहे सरफुद्दीन पर बाइक पर सवार दो अपराधियों ने हमला किया है. मस्जिद से 20 कदम की दूरी पर उन्हें गोली मारी गयी है. गोली की आवाज सुनकर इलाके में हलचल मच गयी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सरफुद्दीन को अस्पताल पहुंचाया. वहां चिकित्सक ने उन्हें मृत करार दिया.

पिस्तौल और एक खोखा बरामद

पुलिस ने घटना स्थल से पिस्तौल और एक खोखा बरामद किया है. आसपास के लोगों का कहना है कि एक राउंड ही फायरिंग हुई, दूसरी गोली फंस जाने के कारण फायरिंग नहीं हुई. इस दौरान अपराधी डर गये और पिस्तौल उनके हाथ हाथ से नीचे गिर गयी. आनन-फानन में अपराधी भाग गये. पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है. घटनास्थल का कोई फुटेज अभी नहीं मिला है. घटना के बाद बर्नपुर इलाके में तनाव बना हुआ है.

Also Read: अभिषेक बनर्जी का भाजपा व चुनाव आयोग पर निशाना, बोले- अब SIR का खेल खत्म

The post Bengal News: बंगाल में सुबह-सुबह लोहा कारोबारी की हत्या, नमाज पढ़ने जा रहे थे सरफुद्दीन appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief