Aurangabad News : बारुण के प्रखंड प्रमुख पर जानलेवा हमला, दूसरे पक्ष से भी कई घायल

Jan 29, 2026 - 00:30
 0  0
Aurangabad News : बारुण के प्रखंड प्रमुख पर जानलेवा हमला, दूसरे पक्ष से भी कई घायल

बारुण. जम्होर थाना क्षेत्र के करहारा गांव में डीजे बजाने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई है. इस घटना में बारुण के प्रखंड प्रमुख व प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष धनिकलाल मंडल सहित आधे दर्जन से अधिक लोग जख्मी हुए हैं. जानकारी मिली है कि घटना में लाठी-डंडा, भाला, गड़ासा और रॉड का भरपूर उपयोग किया गया. इस घटना में प्रमुख के पुत्र मयंक कुमार गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं, जिनकी हालत चिंताजनक बतायी जा रही है. इस मामले में दोनों पक्षों द्वारा जम्होर थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पहली प्राथमिकी गांव निवासी रिशु कुमार ने कांड संख्या 26/2026 के तहत दर्ज कराई, जबकि दूसरी प्राथमिकी प्रखंड प्रमुख धनिकलाल मंडल ने 27/2026 के तहत दर्ज कराई है.

17 लोग हथियारों से लैस होकर बेरहमी से मारपीट कर रहे थे : प्रखंड प्रमुख

घायल प्रखंड प्रमुख धनिकलाल मंडल ने बताया कि मंगलवार को वे अपने घर पर थे, तभी बाहर शोरगुल की आवाज सुनाई दी. जब वे बाहर निकले तो देखा कि उनके पुत्र मयंक कुमार के साथ करीब 17 लोग हथियारों से लैस होकर बेरहमी से मारपीट कर रहे थे. आरोपितों में करहारा गांव निवासी रंजीत सिंह, विश्ववजीत कुमार, जितेंद्र कुमार, राजा कुमार, सुमेश्वर सिंह, गोलू कुमार, सत्यम कुमार, धनंजय सिंह, राहुल कुमार, रामपुकार कुमार, अंकित कुमार, दीपक कुमार, अजय सिंह, सौरभ कुमार, ऋषिकेश कुमार, अजित कुमार और रिशु कुमार शामिल हैं. प्रमुख ने बताया कि जब वे बीच-बचाव करने पहुंचे तो उनपर भी जानलेवा हमला किया गया, जिससे उनका सिर फट गया. इसी दौरान उनके भतीजे मुन्ना कुमार, आयुष कुमार, अनिरुद्ध कुमार, आकाश कुमार, अम्बुज कुमार, अंगद कुमार, प्रिंस कुमार तथा उनकी पुत्री जया शिवानी बचाने आए, जिनके साथ भी मारपीट की गई. इस घटना में सभी घायल हो गए. प्रमुख ने आरोप लगाया कि जेवरात छीन लिए गए और आरोपितों ने जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया, साथ ही जान से मारने की धमकी दी. उन्होंने बताया कि उनका पुत्र मयंक कुमार फिलहाल इलाजरत हैं और जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं.

घात लगाकर किया गया हमला

जम्होर थाना में पहली प्राथमिकी दर्ज कराने वाले रिशु सिंह ने बताया कि वह बाजार से सामान खरीदकर घर जा रहा था. गांव के ही अखिलेश सिंह के दरवाजे पर पहुंचे तो प्रखंड प्रमुख धनिकलाल मंडल, जनार्दन पासवान, मयंक कुमार, निशांत कुमार, ऋषि कुमार, आयुष कुमार, आकाश कुमार, अनिरुद्ध कुमार, मुन्ना कुमार सहित 50 से 60 अज्ञात व्यक्ति लाठी-डंडे से लैस होकर आये और मारपीट शुरू कर दी. बचाने के लिए जब गांव के सत्यम कुमार और अंकित कुमार पहुंचे तो अखिलेश सिंह ने झगड़ा सुलझाया. इसके बाद उक्त व्यक्तियों ने अखिलेश के घर पर जाकर पथराव किया, जान से मारने की धमकी दी और चेन छीन लिया. इधर, जानकारी मिली है कि बुधवार की दोपहर में भी मारपीट की घटना हुई. जम्होर थानाध्यक्ष नीतीन मिश्रा ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. एक पक्ष से कांड संख्या 26/2026 और दूसरे पक्ष से कांड संख्या 27/2026 दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है.

The post Aurangabad News : बारुण के प्रखंड प्रमुख पर जानलेवा हमला, दूसरे पक्ष से भी कई घायल appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief