AIMIM ने कटिहार में संगठन विस्तार किया:युवाओं को नई जिम्मेदारी मिली, आदिल हसन ने विपक्ष पर साधा निशाना

Dec 18, 2025 - 01:30
 0  0
AIMIM ने कटिहार में संगठन विस्तार किया:युवाओं को नई जिम्मेदारी मिली, आदिल हसन ने विपक्ष पर साधा निशाना
अखिल भारतीय मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) ने कटिहार में अपने संगठन विस्तार को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आदिल हसन उपस्थित रहे, जिनका युवा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। नवनियुक्त पदाधिकारी और जिम्मेदारियां प्रेस वार्ता के दौरान आदिल हसन ने बताया कि पार्टी लगातार संगठन को मजबूत कर रही है और युवाओं को नई जिम्मेदारियां सौंप रही है। इसी क्रम में नवनियुक्त पदाधिकारी निम्नलिखित हैं: आदिल हसन ने कहा कि ये पदाधिकारी कटिहार में पार्टी संगठन को मजबूत करेंगे और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी तथा बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान की विचारधारा को आगे बढ़ाएंगे। सदस्यता अभियान और संगठन विस्तार आदिल हसन ने जानकारी दी कि 20 दिसंबर से सदस्यता अभियान शुरू किया जाएगा। यह अभियान कटिहार के साथ-साथ बलरामपुर और जिले की सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों में चलाया जाएगा। हिजाब मुद्दा और विपक्ष पर निशाना प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आदिल हसन ने हिजाब मामले को लेकर विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राजद और कांग्रेस के नेता इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं। आदिल हसन ने तेजस्वी यादव और मनोज झा पर ट्वीट तक न करने का आरोप लगाया और कहा कि ये केवल मुसलमानों के वोट की चिंता करते हैं। मॉब लिंचिंग और विकास के मुद्दे राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बिहार में हुई मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अब तक किसी भी पीड़ित परिवार से मिलने कोई नहीं गया और न ही कोई इस मुद्दे पर खुलकर बोल रहा है। आदिल हसन ने सीमांचल में शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं की बदहाल स्थिति पर चिंता व्यक्त की और आरोप लगाया कि क्षेत्र को जानबूझकर पिछड़ा रखा गया है। उन्होंने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा तथा सीमांचल को विशेष पैकेज देने की मांग दोहराई। नवनियुक्त जिला युवा अध्यक्ष का संकल्प इस अवसर पर नवनियुक्त जिला युवा अध्यक्ष अफाक ऐनुल ने कहा कि वह अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी और मेहनत से निभाएंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि AIMIM को कटिहार के प्रत्येक पंचायत और वार्ड तक पहुंचाया जाएगा, तथा हर घर और हर वार्ड में पार्टी के सदस्य बनाए जाएंगे। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले समय में कटिहार में AIMIM सबसे मजबूत संगठन के रूप में उभरेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News