Aaj Bihar ka Mausam: बिहार के कई जिलों में गिरा तापमान, सुबह-शाम गुलाबी ठंड का एहसास, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

Nov 7, 2025 - 08:30
 0  0
Aaj Bihar ka Mausam: बिहार के कई जिलों में गिरा तापमान, सुबह-शाम गुलाबी ठंड का एहसास, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

Aaj Bihar ka Mausam: बिहार में पछुआ हवाओं की वजह से तापमान में रोजाना उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है. पटना सहित राज्य के कुल 13 जिलों के अधिकतम तापमान में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई है.

पटना व मोतिहारी का तापमान

इस दिन पटना का अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री सेल्सियस एवं मोतिहारी में सर्वाधिक तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

तापमान में नहीं होगा परिवर्तन

मौसम विज्ञान केंद्र पटना से मिली जानकारी के अनुसार अगले तीन से चार दिनों के अंदर तापमान में कुछ खास परिवर्तन की संभावना नहीं है. इस दौरान सुबह-शाम गुलाबी ठंड का प्रभाव बना रहेगा.

सामान्य रहेगा मौसम

मौसम केंद्र के अनुसार दिन में धूप निकलने से मौसम सामान्य रहेगा. पटना के आसपास के इलाकों में गुरुवार सुबह के वक्त हल्का कोहरा एवं तराई वाले इलाकों में मध्यम स्तर पर कोहरे का प्रभाव दिखाई दिया है. गुरुवार को दिन में तीखी धूप के कारण मौसम सामान्य बना रहा. इस कड़ी में सबसे कम दृश्यता पूर्णिया में एक हजार मीटर दर्ज की गई है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

शहरों का तापमान

पटना का अधिकतम तापमान इन दिन 31.1 और न्यूनतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, गया का अधिकतम तापमान 30.0 और न्यूनतम तापमान 18.0 डिग्री सेल्सियस रहा. बता दें कि भागलपुर का अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, मुजफ्फरपुर का अधिकतम तापमान 30.0 और न्यूनतम तापमान 21.3 डिग्री सेल्सियस रहा.

इसे भी पढ़ें: अब एक ही टिकट पर लें राजगीर जू और नेचर सफारी का मजा, यहां जानिए पर्यटकों के लिए क्या-क्या है खास

The post Aaj Bihar ka Mausam: बिहार के कई जिलों में गिरा तापमान, सुबह-शाम गुलाबी ठंड का एहसास, जानें आज कैसा रहेगा मौसम appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief