40 फुट की सड़क पर 24 फुट तक सजती हैं दुकानें

Dec 13, 2025 - 00:30
 0  0
40 फुट की सड़क पर 24 फुट तक सजती हैं दुकानें

प्रतिनिधि,सीवान. शहर के प्रमुख मार्गों का अतिक्रमण समस्या बन गयी है. यह स्थिति अधिकारियों के संज्ञान में भी है. इसको देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा पिछले सप्ताह चार दिनों तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया. शहर के गोपालगंज मोड़ से बाबुनिया मोड़ तक,अस्पताल मोड़ से पकड़ी मोड़ तक और बाबुनिया मोड़ से सिसवन ढाला तक हटाया गया. लेकिन थाना रोड में अतिक्रमण हटाने के लिए जिला प्रशासन ने अभी तक कोई रणनीति नहीं बनाई है. शहर के थाना रोड को अतिक्रमणकारी राहगीरों के चलने वाली सड़क पर भी कब्जा कर लिए हैं. थाना रोड में अतिक्रमणकारियों का बोलबाला है. सड़क किनारे जगह-जगह बड़े दुकान एवं फुटपाथी दुकानदारों ने कब्जा जमा लिया है. जिससे थाना मोड़ से शांति वटवृक्ष तक की 22 फुट की सड़क संकरी हो गई है. इससे आए दिन सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रहती है. बाजार के अधिकतर दुकानदार अपनी दुकान की सीमा से बाहर भी सामान रखे रहते हैं, जिसका खामियाजा आमजनों को भुगतना पड़ता है. इससे सड़कों पर पैदल चलने वाले फुटपाथ पर पैर रखने की जगह नहीं बची होती है. शहर के थाना मोड़ से शांति वटवृक्ष और शांति वट वृक्ष से डीएवी मोड़ तक दुकानदारों के द्वारा मनमाने तरीके से दुकान की सामग्री बाहर लगा कर सड़क को छोटा करते जा रहे हैं. जिस पर जिला प्रशासन का ध्यान नहीं जा रहा है न ही नगर पालिका के जिम्मेदार अतिक्रमण हटाने की तैयारी में हैं. कुल मिलाकर आमजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई जगहों पर आठ फुट ही बची है सड़क- थाना मोड़ से शांति वटवृक्ष तक सड़कों की चौड़ाई तकरीबन 22 फुट है. लेकिन यदि आप थाना रोड में नजर उठाएंगे तो वह सड़क आपको गली जैसे दिखेगी. वहीं शहीद सराय के दक्षिणी गेट के समीप 22 फुट के सड़क पर आठ फुट ही सड़क आवागमन के लिए बची है. जबकि 14 फुट पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा है. वही उसी सड़क पर आगे चौक बाजार और हाफिजी चौक के समीप भी सड़क पूरी तरह अतिक्रमकारी के कब्जे में हैं. शहर के शांति वट वृक्ष से डीएवी मोड तक की सड़क की चौड़ाई तकरीबन 40 फुट है. जिसमें 24 फुट पर सड़क के दोनों तरफ दुकान सजती है. जबकि 16 फीट पर लोगों का आवागमन होता है. वहीं इसी सड़क पर नगर परिषद द्वारा कचड़ा डंप किया जाता है. जिससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है. नगर परिषद द्वारा डंप किए कचरे को दोपहर 12:00 बजे तक नहीं उठाया जाता है. जहां बदबू और सड़कों पर बिखरे पड़े कचरे से लोग काफी परेशान रहते हैं. शहर के सभी सड़कों पर कभी कभार अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन का अभियान चला है. लेकिन थाना रोड में अबतक प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकारियों पर बुलडोजर नहीं चला है. बोले पदाधिकारी- शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा हैं. थाना रोड में भी जल्द ही अतिक्रमण हटाया जाएगा. आशुतोष गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, सीवान सदर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post 40 फुट की सड़क पर 24 फुट तक सजती हैं दुकानें appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief