17 अभियुक्त गिरफ्तार अवैध सामग्री जब्त की
भास्कर न्यूज|मधुबनी जिले में बढ़ते अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण और न्यायालय से संबंधित लंबित वारंटों एवं समन का निष्पादन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मधुबनी पुलिस द्वारा गुरुवार को एक विशेष अभियान चलाया गया। यह अभियान पुलिस महानिदेशक, बिहार के आदेश तथा पुलिस अधीक्षक, मधुबनी के निर्देशानुसार संचालित किया गया। अभियान के दौरान पुलिस ने विभिन्न आपराधिक मामलों में वांछित कुल 17 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इनमें से 9 अभियुक्त न्यायालय द्वारा जारी वारंट के आधार पर पकड़े गए, जबकि अन्य में शराब कारोबार से जुड़े 3, एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत 3, हत्या के प्रयास में 1 और अन्य मामलों में 1 अभियुक्त शामिल है। पुलिस ने इस विशेष अभियान में कुल 27 वारंट,13 इश्तेहार और 103 समन का सफल निष्पादन किया। अभियान के दौरान जिले भर में तलाशी और वाहन जांच अभियान भी चलाया गया, जिसके तहत कुल 40 वाहनों से 62,000 का जुर्माना वसूला गया। पुलिस द्वारा की गई तलाशी में 1334.565 लीटर देशी एवं विदेशी शराब, 3 किलोग्राम गांजा, 29 बोतल नशीली सिरप (100 मिली), 2 मोटरसाइकिल, 1 टेम्पो, 2 कार, 1 साइकिल तथा 1 मोबाइल फोन बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह अभियान गंभीर किस्म के अपराधों जैसे हत्या, लूट, बलात्कार एवं पुलिस पर हमले आदि में शामिल आरोपियों के लिए चलाया गया था।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0