16 से 20 दिसंबर तक चलेगा पल्स पोलियो अभियान:दरभंगा में किसानों को दी गई ट्रेनिंग, योजना का फायदा लेने के लिए फार्मर रजिस्ट्री जरूरी

Dec 16, 2025 - 19:30
 0  0
16 से 20 दिसंबर तक चलेगा पल्स पोलियो अभियान:दरभंगा में किसानों को दी गई ट्रेनिंग, योजना का फायदा लेने के लिए फार्मर रजिस्ट्री जरूरी
नेशनल ई-गवर्नेंस प्लान (कृषि) के अंतर्गत कृषि उन्नति योजना के तहत फार्मर रजिस्ट्री योजना के दरभंगा में प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर मंगलवार को एक प्रोग्राम हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ अपर समाहर्ता (राजस्व) मनोज कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी सिद्धार्थ सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों ने किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों का फार्मर आईडी तैयार करने की प्रक्रिया को सुचारू, पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से लागू करना है, ताकि जिले के सभी पात्र किसानों को केंद्र व राज्य सरकार की कृषि से जुड़ी योजनाओं का फायदा ससमय मिल सके। इस प्रशिक्षण में जिले के सभी अंचलाधिकारी, राजस्व अधिकारी, राजस्व कर्मचारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, प्रखंड कृषि तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक, किसान सलाहकार और कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के कर्मियों ने भाग लिया। योजना का फायदा लेने के लिए फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का फायदा हासिल करने के लिए फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य कर दी गई है। फार्मर रजिस्ट्री पूर्ण होने के बाद किसान न केवल पीएम किसान निधि, बल्कि विभिन्न कृषि योजनाओं, अनुदान व बैंकिंग सुविधाओं का फायदा भी आसानी से हासिल कर सकेंगे। प्रशिक्षण के दौरान जानकारी दी गई कि फार्मर रजिस्ट्री के लिए किसानों को आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, एलपीसी (लैंड पोजीशन सर्टिफिकेट), भूमि से संबंधित दस्तावेज जैसे जमाबंदी और रसीद अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने होंगे। कृषि विभाग के कर्मियों की ओर से किसानों का ई-केवाईसी किया जाएगा। राजस्व ग्रामवार विशेष कैंपों का आयोजन होगा कमलेश कुमार (उप परियोजना निदेशक, आत्मा) और मृत्युंजय चौबे (अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, सदर) की ओर से प्रशिक्षण दिया गया। बताया गया कि फार्मर आईडी निर्माण के लिए राजस्व ग्रामवार विशेष कैंपों का आयोजन किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक किसानों का पंजीकरण सुनिश्चित किया जा सके। पल्स पोलियो अभियान का जिला स्तरीय उद्घाटन, 16 से 20 दिसंबर तक चलेगा अभियान पल्स पोलियो अभियान के जिला स्तरीय कार्यक्रम का उद्घाटन डीआईओ डॉ. अमरेंद्र कुमार मिश्रा ने सीएचसी बहादुरपुर स्वास्थ्य केंद्र में एक नवजात बच्चे को पोलियो की खुराक पिलाकर किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि पल्स पोलियो अभियान 16 से 20 दिसंबर 2025 तक चलेगा। इसके बाद एक दिन छूटे हुए बच्चों को खुराक पिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस दौरान यह सुनिश्चित करना होगा कि जन्म से पांच साल तक का कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित न रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News