10 वर्षीय छात्र की पत्थर से कुचलकर हत्या:जमुई में पड़ोसी आरोपी गिरफ्तार, जंगल से शव हुआ बरामद

Dec 11, 2025 - 14:30
 0  0
10 वर्षीय छात्र की पत्थर से कुचलकर हत्या:जमुई में पड़ोसी आरोपी गिरफ्तार, जंगल से शव हुआ बरामद
जमुई के चरका पत्थर थाना क्षेत्र में पैसे के लेनदेन को लेकर 10 वर्षीय छात्र की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई। बच्चे का शव गुरुवार सुबह रजौन घाघा जंगल से बरामद किया गया। पुलिस ने इस मामले में पड़ोसी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की पहचान रजौन गांव निवासी दिनेश दास के बेटे पवन कुमार के रूप में हुई है। परिजन ने बताया कि पवन बुधवार की सुबह से लापता था। हमने चरका पत्थर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने का प्रयास किया था, लेकिन पुलिस ने उस समय मामला दर्ज नहीं किया। परिजन ने आरोप लगाया कि यदि पुलिस समय पर कार्रवाई करती तो उनका बेटा जीवित होता। पड़ोसी ने हत्या की बात कबूल की हालांकि, पीड़ित परिवार ने पुलिस को बताया था कि उनका पड़ोसी नीरज दास के साथ पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा है। इसी जानकारी के आधार पर पुलिस ने पड़ोसी को बुधवार की रात हिरासत में ले लिया। थाना प्रभारी ने नीरज दास से सख्ती से पूछताछ की, जिस पर उसने पवन की हत्या करने और शव को रजौन घाघा जंगल में फेंकने की बात कबूल की। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने गुरुवार की सुबह 10 बजे जंगल से शव बरामद कर लिया। घटना की सूचना मिलने पर चरका पत्थर थाने की पुलिस और एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने शव को कब्जे में लेकर आगे की छानबीन शुरू कर दी है। थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ जारी है और जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News