10 इंच जमीन को लेकर 10 साल का विवाद खत्म:मधेपुरा में मीडिएशन सेंटर की पहल से चाचा-भतीजा में हुआ समझौता

Aug 13, 2025 - 12:30
 0  0
10 इंच जमीन को लेकर 10 साल का विवाद खत्म:मधेपुरा में मीडिएशन सेंटर की पहल से चाचा-भतीजा में हुआ समझौता
मधेपुरा में चाचा-भतीजा के बीच 10 इंच जमीन को लेकर 10 साल से चल रहा विवाद मीडिएशन सेंटर की पहल से समाप्त हो गया। दोनों पक्ष कोर्ट में 10 साल से केस लड़ रहे थे। मामला मुरलीगंज थाना क्षेत्र के पड़वा गांव का है। चाचा-भतीजा ने आपसी सहमति से मामले को खत्म करने का फैसला लिया। पड़वा वार्ड छह निवासी डोमी मंडल का अपने चाचा अगमलाल मंडल से मात्र 10 इंच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इस मामले में कोर्ट में भी मुकदमा दर्ज था। मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार स्थित मध्यस्थता केंद्र में हुई पहली बैठक में ही दोनों पक्षों ने समझौता कर विवाद समाप्त कर दिया। चलाया जा रहा 'मध्यस्थता राष्ट्र के लिए' अभियान जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव पूजा कुमारी साह ने बताया कि एक जुलाई से 30 सितंबर तक "मध्यस्थता राष्ट्र के लिए" अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत लंबित विवादों को आपसी बातचीत से निपटाने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे लोगों को कोर्ट-कचहरी के चक्कर से राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोग मध्यस्थता केंद्र के माध्यम से मामलों का निबटारा करें। यहां कोई शुल्क नहीं लिया जाता है। मध्यस्थता केंद्र में हुए फैसले का कोई अपील भी नहीं होता है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News