सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित होगा यमुना-भगत स्टेडियम:बेगूसराय पहुंचे डीडीसी बोले- 300 बच्चे फुटबॉल की ट्रेनिंग ले सकेंगे, आवासीय हॉस्टल भी बनेगा

Jan 29, 2026 - 20:30
 0  0
सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित होगा यमुना-भगत स्टेडियम:बेगूसराय पहुंचे डीडीसी बोले- 300 बच्चे फुटबॉल की ट्रेनिंग ले सकेंगे, आवासीय हॉस्टल भी बनेगा
बेगूसराय जिले के उप विकास आयुक्त आकाश चौधरी ने गुरुवार को यमुना भगत स्टेडियम का निरीक्षण किया। दरअसल, बिहार सरकार के सात निश्चय-3 योजना के तहत खेल मैदानों का विकास किया जाना है। इस योजना के तहत प्रत्येक जिले में खेल से जुड़े एक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की जानी है, जिसके लिए यमुना भगत स्टेडियम में करीब 300 बच्चों को फुटबॉल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है। उप विकास आयुक्त ने कहा है कि यमुना भगत स्टेडियम खेलो इंडिया के तहत राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल टूर्नामेंट के सफल आयोजन का साक्षी रहा है। बेगूसराय जिला प्रशासन की ओर से इस स्टेडियम को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किया जाएगा‌। जहां खिलाड़ियों के लिए आवासीय हॉस्टल सहित अन्य आवश्यक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। तेघड़ा के श्री गौशाला में बायो गैस यूनिट का भी निरीक्षण किया उप विकास आयुक्त ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के गोवर्धन योजना के तहत तेघड़ा स्थित श्री गौशाला में क्रियाशील सामुदायिक बायो-गैस इकाई का निरीक्षण आज उप विकास आयुक्त आकाश चौधरी किया। निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त ने बायो-गैस प्लांट के इनलेट, डाइजेस्टर, आउटलेट एवं कम्पोस्टिंग यूनिट का जायजा लिया। इसके साथ ही स्थानीय उपभोक्ता रामाज्ञा यादव के घर में बायो-गैस की निर्बाध आपूर्ति की स्थिति का भी जायजा लिया। उप विकास आयुक्त ने सामुदायिक बायो-गैस इकाई से आय वृद्धि की संभावनाओं पर विशेष बल देते तेघड़ा के वीडियो एवं क्रियान्वयन एजेंसी के प्रतिनिधि को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने प्लांट के लिए गोबर की आपूर्ति केवल गौशाला तक सीमित न रखते हुए स्थानीय किसानों से भी लेने की बात कही। इसके बदले किसानों को तैयार कम्पोस्ट उपलब्ध कराया जाएगा। जिससे किसानों को प्रोत्साहन मिले एवं प्लांट की सततता बनी रहे। सभी संबंधित पदाधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए योजना को और अधिक प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने का भी निर्देश दिया गया है। मौके पर संबंधित अधिकारी एवं सावित्री रिन्यूएबल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News