सुपौल में कुनौली थानाध्यक्ष की वर्दी में रील:सरकारी पुलिस वैन का दुरुपयोग, निजी ड्राइवर को अवैध तौर पर रखने का आरोप

Jan 29, 2026 - 13:30
 0  0
सुपौल में कुनौली थानाध्यक्ष की वर्दी में रील:सरकारी पुलिस वैन का दुरुपयोग, निजी ड्राइवर को अवैध तौर पर रखने का आरोप
भारत-नेपाल सीमा से सटे सुपौल जिले के कुनौली थाना से जुड़ा एक मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होकर विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहा है। कुनौली थानाध्यक्ष रोशन कुमार और कथित निजी ड्राइवर राजेश कुमार के कई वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें सरकारी पुलिस वैन का दुरुपयोग साफ तौर पर देखा जा सकता है। चला देब गोली त केहू ना बोली वायरल वीडियो में थानाध्यक्ष वर्दी में मोबाइल पर अलग अंदाज में बातचीत करते दिख रहे हैं, जबकि ड्राइवर गाड़ी चलाते हुए रील बना रहा है। बैकग्राउंड में “तू तारीख लड़ते रह जेबी, हम जजवे के खरीद लेबो…”, “कोई बाहुबली को झेल लिया जाएगा…”, “हई जिला के बाहुबली, चला देब गोली त केहू ना बोली…” जैसे संवाद और गानों पर रील अपलोड की गई है। इन रील्स के सामने आने के बाद आम लोगों में आक्रोश है और पुलिस की छवि पर नकारात्मक असर पड़ता दिख रहा है। आरोप है कि थानाध्यक्ष ने एक निजी व्यक्ति को अवैध रूप से ड्राइवर के रूप में रखा हुआ है, जो न तो पुलिसकर्मी है और न ही अधिकृत। इसके बावजूद उसे सरकारी वाहन चलाते और थाना की गतिविधियों में शामिल देखा जा रहा है। निजी व्यक्ति को नेपाल में एक साथ भी देखा गया सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में थानाध्यक्ष और उक्त निजी व्यक्ति को नेपाल में एक साथ भी देखा गया है, जिससे सीमा पार संदिग्ध आवाजाही और सुरक्षा चूक की आशंका जताई जा रही है। कुछ वीडियो में रुपये की गड्डियों के दृश्य भी वायरल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अति संवेदनशील सीमा क्षेत्र में किसी बाहरी व्यक्ति को सरकारी वाहन और पुलिस कार्यप्रणाली तक पहुंच देना गंभीर मामला है। इससे पहले एक मूकबधिर युवक को नेपाल सीमा के पास छोड़े जाने के आरोप भी थानाध्यक्ष पर लग चुके हैं। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की सामाजिक संगठनों और स्थानीय नागरिकों ने पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय, निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। अब देखना यह है कि वायरल साक्ष्यों के आधार पर पुलिस प्रशासन क्या कदम उठाता है। इधर, इस मामले में एसपी शरथ आरएस का कहना है कि मामले में जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जांचोपरांत दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News