सीवान के टाउन हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम:कस्तूरबा गांधी विद्यालय फर्स्ट, डीएवी पब्लिक स्कूल सेकंड; छात्रों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां
सीवान के टाउन हॉल में जिला प्रशासन सीवान के तत्वावधान में आयोजित भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में जिले भर के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने देशभक्ति, सामाजिक सरोकार, नारी सशक्तिकरण और सांस्कृतिक विविधताओं पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में डीएवी पब्लिक स्कूल, कन्धवारा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान हासिल किया, जबकि कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, दरौंदा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। डीएवी पब्लिक स्कूल, कन्धवारा के बच्चों की प्रस्तुतियां सामाजिक विसंगतियों, नैतिक मूल्यों और राष्ट्रप्रेम की भावना से ओतप्रोत रहीं। विद्यालय की छात्रा शाम्भवी गुप्ता सहित सभी प्रतिभागियों ने अपने मनमोहक नृत्य, नाट्य एवं समूह गीत प्रस्तुतियों के माध्यम से उपस्थित दर्शकों और अतिथियों का दिल जीत लिया। बच्चों की सशक्त अभिव्यक्ति, अनुशासन और समन्वय ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया। उनकी प्रस्तुतियों पर सभागार बार-बार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। बच्चों को प्रमाण पत्र और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय ने सभी विजेता एवं प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण पत्र और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और उनमें आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता तथा सामाजिक चेतना का विकास करते हैं। सभी प्रतिभागियों को जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया गया प्रतियोगिता में तृतीय स्थान डॉक्टर भीमराव आंबेडकर बालिका आवासीय विद्यालय, सीवान को मिला, जबकि चौथा स्थान स्मार्ट स्टेप स्कूल और पांचवां स्थान कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, सीवान के प्रतिभागियों ने प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया गया। डीएवी पब्लिक स्कूल, कन्धवारा के प्रतिभागियों में शाम्भवी गुप्ता, सिद्धि, माही, माधवी, अविका, ऐशा, अक्षरा, अर्पिता, यशी, आस्था, अनन्य, आर्य श्री, ऋषिका, वैष्णवी, साक्षी, हुमैरा, आयुषी, प्रांजलि, ईशा सिंह, अंकिता, फिजा, जारा और आराध्या सहित अन्य छात्र-छात्राएं शामिल रहीं। विद्यालय परिवार ने बच्चों की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0