सहरसा इंजीनियरिंग कॉलेज में भूकंप सुरक्षा पखवाड़ा संपन्न:विधायक IP गुप्ता ने आपदा से निपटने की तैयारी पर जोर दिया

Jan 28, 2026 - 19:30
 0  0
सहरसा इंजीनियरिंग कॉलेज में भूकंप सुरक्षा पखवाड़ा संपन्न:विधायक IP गुप्ता ने आपदा से निपटने की तैयारी पर जोर दिया
सहरसा इंजीनियरिंग कॉलेज में 15 से 28 जनवरी तक भूकंप सुरक्षा पखवाड़ा का सफल आयोजन किया गया। इस दौरान छात्रों को आपदा से निपटने और भूकंपरोधी निर्माण के प्रति जागरूक किया गया। समापन समारोह में स्थानीय विधायक आईपी गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (आपदा प्रबंधन विभाग) के तकनीकी एवं आर्थिक सहयोग से विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत राज्य के सभी इंजीनियरिंग कॉलेज एवं पॉलीटेक्निक संस्थानों में आयोजित हुआ। पहले यह 15 से 21 जनवरी तक भूकंप सुरक्षा सप्ताह के रूप में मनाया जाता था, लेकिन राज्य की बढ़ती भूकंपीय संवेदनशीलता के कारण इस वर्ष इसे 15 से 28 जनवरी तक पखवाड़े के रूप में विस्तारित किया गया। भूकंप के अत्यधिक संवेदनशील जोन-V में स्थित सहरसा जिला सहरसा जिला भूकंप के अत्यधिक संवेदनशील जोन-V में स्थित है, जो सर्वाधिक संवेदनशील जोन-VI के समीप है। ऐसे में यह कार्यक्रम जिले के लिए अत्यंत प्रासंगिक रहा। पखवाड़े के दौरान छात्रों में जागरूकता बढ़ाने हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। 28 जनवरी को आयोजित समापन समारोह में मुख्य अभियंता अनिल कुमार, वरीय परियोजना अभियंता रवि रंजन कुमार, परियोजना अभियंता गोखला प्रसाद, सहायक अभियंता दिव्यांगना, जिज्ञाशु सहित विभिन्न विभागों के अभियंता विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में लगभग 250 छात्र-छात्राओं की सहभागिता रही। भूकंपरोधी भवन निर्माण पर व्यावहारिक उदाहरणों के साथ एक सेमिनार प्रस्तुत इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. रामचंद्र प्रसाद ने आपदा प्रबंधन की महत्ता पर प्रकाश डाला। विधायक आईपी गुप्ता ने छात्रों को आपदा से निपटने के लिए सदैव तैयार रहने एवं कुशल अभियंता बनने के लिए प्रेरित किया। असैनिक अभियंत्रण संकाय के मिथिलेश कुमार ने भूकंपरोधी भवन निर्माण पर व्यावहारिक उदाहरणों के साथ एक सेमिनार प्रस्तुत किया। आयोजित प्रतियोगिताओं में क्विज में फूल कुमार महतो, नीतीश कुमार और सुजीत कुमार ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में आयुषी ठाकुर, सुमन कुमार और अमन राज विजेता रहे, जबकि पोस्टर प्रतियोगिता में आयुषी ठाकुर, श्रुति राज और सूरज कुमार ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षकों, छात्र समन्वयकों और छात्राओं द्वारा बनाई गई रंगोलियों की भी सराहनीय भूमिका रही।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News