समस्तीपुर में श्राद्ध भोज के दौरान मारपीट:एक ही परिवार के 3 सदस्य घायल, रॉड से सिर फोड़ा; बैठने को लेकर विवाद हुआ था

Dec 16, 2025 - 14:30
 0  0
समस्तीपुर में श्राद्ध भोज के दौरान मारपीट:एक ही परिवार के 3 सदस्य घायल, रॉड से सिर फोड़ा; बैठने को लेकर विवाद हुआ था
समस्तीपुर में श्राद्ध भोज के दौरान विवाद हो गया। मारपीट में एक ही परिवार के 3 लोग घायल हो गए। सिर में गंभीर चोटें आई हैं। घायलों की पहचान वार्ड-30 निवासी धर्मेंद्र महतो(36), पत्नी पार्वती देवी(32) और बेटी शबनम कुमारी(15) के तौर पर हुई है। घटना कर्पूरी ग्राम थाना क्षेत्र के राजखर गांव की है। पार्वती देवी ने बताया कि सोमवार को ग्रामीण रोहित पासवान की माताजी के श्राद्धकर्म का भोज था। पति और बेटी के साथ भोज खाने गई थी। इसी दौरान मोहन पासवान आकर मेरी जगह पर बैठ गया और विवाद करने लगा। रात में मारपीट भी हुई थी, हालांकि तब मामला सुलझा लिया गया था। मंगलवार सुबह दुकान पर सामान लेने गई थी। इस दौरान मोहन पासवान फिर विवाद शुरू कर दिया। मेरे और मेरी बेटी के साथ मारपीट करने लगे। शोर सुनकर पति धर्मेंद्र महतो मौके पर पहुंचे। मोहन पासवान ने लोहे की रॉड से उनके सिर पर वार कर दिया, जिससे उनका सिर फट गया। जांच में जुटी पुलिस तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। इस संबंध में एएसपी संजय कुमार पांडे ने बताया कि भोज के दौरान मारपीट हुई थी। सूचना मिली है। थानाध्यक्ष को गांव जाकर मामले की जांच करने और आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News