विजय दिवस पर याद किये गये वीर शहीद
गुमला. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गुमला में मंगलवार को विजय दिवस पर देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह समारोह 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारत की ऐतिहासिक जीत और वीर शहीदों के बलिदान को समर्पित था. कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय सेना के पूर्व सैनिक प्रभु प्रसाद सिंह (1986-2014), स्थानीय प्रबंधन समिति के सचिव विजय बहादुर सिंह, प्रधानाचार्य संजीव कुमार सिन्हा, आचार्य देवेंद्र नाथ तिवारी व कार्यक्रम प्रमुख आचार्य संजय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया. मौके पर पूर्व सैनिक प्रभु प्रसाद सिंह ने बच्चों में देशभक्ति का जोश भरा. साथ ही एक सैनिक के रूप में आतंकवादियों से लड़ने और भारत के दुर्गम स्थानों पर देश की सेवा करने के अपने अनुभवों को साझा किया. प्रधानाचार्य संजीव कुमार सिन्हा ने भैया बहनों से ईमानदारी पूर्वक कार्य कर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया. विद्यालय के भैया-बहनों ने अपनी विचारों से सभा कक्ष को देशभक्ति की भावना से भर दिया. इन प्रस्तुतियों ने 1971 की जीत को याद करते हुए शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. शिशु वाटिका के नन्हें भैया-बहन भारतीय सैनिकों की वेशभूषा में कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रहे थे. राज्य स्तर पर इंस्पायर अवार्ड के चयनित भैया दीपक कुमार को सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post विजय दिवस पर याद किये गये वीर शहीद appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0