राजद विधायक अनीता ने अस्पताल का किया औचक निरीक्षण:वारसलीगंज में कर्मियों को लगाई फटकार, खामियों पर जताई चिंता

Jan 29, 2026 - 13:30
 0  0
राजद विधायक अनीता ने अस्पताल का किया औचक निरीक्षण:वारसलीगंज में कर्मियों को लगाई फटकार, खामियों पर जताई चिंता
नवादा जिले के वारसलीगंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) का राजद विधायक अनीता देवी ने औचक निरीक्षण किया। बाहुबली अशोक महतो की पत्नी विधायक के अचानक पहुंचने से अस्पताल कर्मियों में हड़कंप मच गया। विधायक अनीता देवी ने कहा कि यह उनका पहला निरीक्षण है और यह आखिरी होना चाहिए, जिसमें पूरी तरह सुधार दिखे। उन्होंने जोर दिया कि जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। उनके इस तेवर की अब लोगों के बीच खूब चर्चा हो रही है। PHC प्रभारी को खरी-खोटी सुनाई निरीक्षण के दौरान, राजद विधायक ने पीएचसी प्रभारी को जमकर खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने प्रभारी से ऐसे सवाल पूछे कि वे जवाब नहीं दे पाए। विधायक ने पीएचसी प्रभारी से एक फ्रिज के तापमान के बारे में पूछा, जिसका जवाब भी प्रभारी नहीं दे सके। इस पर विधायक ने कहा कि वह अगली बार फिर मुलाकात करेंगी। विधायक का यह औचक दौरा जनता के हित में किया गया था, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि सरकार की बेहतर सुविधाएं जनता तक पहुंच रही हैं या नहीं। उन्हें अस्पताल में कई खामियां मिलीं, जिस पर उन्होंने कर्मियों को चेतावनी भी दी। विधायक ने कर्मियों के शब्द चयन पर भी आपत्ति जताई और कहा कि यहां कई ऐसी खामियां हैं, जिन्हें देखकर चिंता होती है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News