यह केवल प्रशासनिक नहीं, गांधी विचारधारा पर वैचारिक हमला : विधायक

Jan 23, 2026 - 06:30
 0  0
यह केवल प्रशासनिक नहीं, गांधी विचारधारा पर वैचारिक हमला : विधायक

केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना के नाम में बदलाव के निर्णय के विरोध में गुरुवार को पोड़ैयाहाट प्रखंड कार्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना दिया. धरने की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मनोज यादव ने की. यह धरना भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आयोजित किया गया. धरना कार्यक्रम में पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव, कांग्रेस जिला अध्यक्ष याहिया सिद्दीकी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. धरने को संबोधित करते हुए विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि केंद्र सरकार योजनाओं के नाम बदलकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की ऐतिहासिक भूमिका और उनके विचारों को कमजोर करने का प्रयास कर रही है. उन्होंने इसे केवल एक प्रशासनिक निर्णय नहीं, बल्कि गांधी विचारधारा पर किया गया वैचारिक हमला बताया. विधायक ने आरोप लगाया कि वर्तमान केंद्र सरकार लगातार महात्मा गांधी के विचारों की अनदेखी कर रही है. उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में सर्वोच्च बलिदान देने वाले महात्मा गांधी की पहचान को सरकारी योजनाओं से हटाने का प्रयास देश की आत्मा के विरुद्ध है. कांग्रेस पार्टी इस निर्णय के खिलाफ चुप नहीं बैठेगी. आंदोलन की शुरुआत बसंतराय से की गयी है, जिसे आगे चलकर विधानसभा, राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक ले जाया जाएगा. धरने में सीताराम राय, अर्चना देवी, अरुण साह, बोलबम मंडल, हरेकृष्ण मंडल, विकास मंडल, श्रवण पंडित, सज्जाद अंसारी, हरिकिशोर यादव, फारूक अंसारी, गनी अंसारी सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post यह केवल प्रशासनिक नहीं, गांधी विचारधारा पर वैचारिक हमला : विधायक appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief