मधुबनी में अलग-अलग घटनाओं में 3 की मौत:जमीन विवाद में शख्स की हत्या, सिर कटा शव मिला, ट्रैक्टर पलटने से चालक की गई जान

Dec 18, 2025 - 08:30
 0  0
मधुबनी में अलग-अलग घटनाओं में 3 की मौत:जमीन विवाद में शख्स की हत्या, सिर कटा शव मिला, ट्रैक्टर पलटने से चालक की गई जान
मधुबनी में बुधवार को अलग-अलग घटनाओं और दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई। इनमें जमीन विवाद में एक हत्या, एक महिला का सिर कटा शव बरामद होना और ट्रैक्टर पलटने से एक चालक की मौत शामिल है। बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के गुलरिया टोल गांव के पास धौंस नदी से बुधवार को एक अज्ञात महिला का सिर कटा अर्धनग्न शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। महिला की उम्र करीब 30 वर्ष आंकी जा रही है। ग्रामीणों ने नदी में शव देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। स्थानीय लोगों की मदद से नाव के सहारे नदी के बीच फंसे शव को बाहर निकाला गया। शव का सिर धड़ से पूरी तरह अलग था, लेकिन काफी खोजबीन के बावजूद सिर बरामद नहीं हो सका। जयनगर थाना के दुल्लीपट्टी कुआढ में ट्रैक्टर पलटने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 24 वर्षीय अमोद मंडल के रूप में हुई है। जमीनी विवाद में शख्स की हत्या थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया गया है। पीड़ित पक्ष की ओर से कोई आवेदन नहीं मिला है। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता होने की बात कही जा रही है। रहिका थाना क्षेत्र के डुमरी स्थित जगत नवटोली में जमीन विवाद को लेकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 45 वर्षीय शिवलाल चौपाल के रूप में हुई है। पुलिस ने 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, 14 दिसंबर को शिवलाल चौपाल का अपने भाई रामलखन चौपाल और भतीजों के साथ जमीन को लेकर झगड़ा हुआ था। इस दौरान शिवलाल चौपाल गंभीर रूप से घायल हो गए थे। परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया था, जहां डॉक्टरों ने शिवलाल चौपाल को मृत घोषित कर दिया था। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी और मृतक की पत्नी ने शव को तीन दिनों तक बर्फ की सिल्ली में घर में ही रखा। बुधवार को जब मृतक का बेटा बाहर से घर आया, तब उसने पुलिस को घटना की जानकारी दी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News