भागलपुर में सड़क हादसे में घायल युवक की मौत:दोस्त के साथ भोज खाने गया था, लौटते समय पिकअप से टकराई बाइक

Dec 16, 2025 - 14:30
 0  0
भागलपुर में सड़क हादसे में घायल युवक की मौत:दोस्त के साथ भोज खाने गया था, लौटते समय पिकअप से टकराई बाइक
भागलपुर में सड़क हादसे में घायल युवक की मौत हो गई। जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल (मायागंज) में इलाज चल रहा था। मृतक सोनू कुमार(30) पीरपैंती थाना क्षेत्र के गोकुल मथुरा गांव का रहने वाला था। रविवार को दोस्त रजनीश कुमार के साथ गांव से 2 किलोमीटर दूर बाइक से भोज खाने गया था। लौटते समय कमचक के पास सड़क किनारे खड़ी पिकअप वाहन से बाइक टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल दोस्त का चल रहा इलाज स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को अस्पताल लाया गया। सोनू कुमार की हालत गंभीर बनी हुई थी। डॉक्टरों के प्रयास के बावजूद मंगलवार को उसने दम तोड़ दिया। बरारी पुलिस ने कागजी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि रजनीश कुमार का इलाज अभी भी अस्पताल में जारी है। प्रशासन से कार्रवाई की मांग परिजनों के मुताबिक सोनू अपने परिवार का मुख्य कमाने वाला सदस्य था। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने और सड़क किनारे खड़े वाहनों पर कार्रवाई करने की मांग की है। ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News