भागलपुर में पिछड़ा वर्ग गर्ल्स हॉस्टल का निरीक्षण:एसडीएम ने व्यवस्थाओं को सराहा बोले - हॉस्टल सरकार की मंशा के अनुरूप है

Dec 20, 2025 - 01:30
 0  0
भागलपुर में पिछड़ा वर्ग गर्ल्स हॉस्टल का निरीक्षण:एसडीएम ने व्यवस्थाओं को सराहा बोले - हॉस्टल सरकार की मंशा के अनुरूप है
जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी के निर्देश पर भागलपुर सदर अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार ने शाहकुंड प्रखंड अंतर्गत असरगंज मार्ग स्थित पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग गर्ल्स हॉस्टल का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ अवर निर्वाचन पदाधिकारी प्रेम कुमार भी मौजूद थे। निरीक्षण के क्रम में हॉस्टल में रह रही छात्राओं की सुविधाओं, आवास व्यवस्था, साफ-सफाई और अन्य बुनियादी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। यह उल्लेखनीय है कि इस छात्रावास में कक्षा 6 से 12वीं तक की छात्राओं के लिए आवास सहित सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। निरीक्षण के उपरांत अनुमंडल पदाधिकारी सदर विकास कुमार ने बताया कि हॉस्टल की व्यवस्था प्रशंसनीय है। छात्राओं के लिए रहने, पढ़ाई और अन्य आवश्यक सुविधाएं संतोषजनक पाई गईं। उन्होंने कहा कि यह हॉस्टल सरकार की मंशा के अनुरूप छात्राओं को बेहतर माहौल उपलब्ध कराने का एक अच्छा उदाहरण है। प्रशासन द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ करने का निर्देश दिया गया है, ताकि छात्राओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News