भागलपुर में डीएम के आदेश से स्कूलों का समय बदला:ठंड के कारण 20 से 25 दिसंबर तक, सुबह 09:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक ही चलेंगी कक्षाएं

Dec 20, 2025 - 01:30
 0  0
भागलपुर में डीएम के आदेश से स्कूलों का समय बदला:ठंड के कारण 20 से 25 दिसंबर तक, सुबह 09:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक ही चलेंगी कक्षाएं
भागलपुर जिले में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के बाद अत्यधिक ठंड, कम तापमान और घने कोहरे की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। छात्रों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को ध्यान में रखते हुए, भागलपुर के जिला दंडाधिकारी ने विद्यालयों के संचालन समय में अस्थायी बदलाव किया है। जिला दंडाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा-163 के तहत यह आदेश जारी किया है। इसके अनुसार, भागलपुर जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों, जिसमें प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र और कोचिंग संस्थान भी शामिल हैं, में सुबह 09:00 बजे से पहले और शाम 04:00 बजे के बाद कक्षाएं संचालित करने पर प्रतिबंध रहेगा। विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया गया है कि वे इस आदेश के अनुरूप अपनी शैक्षणिक गतिविधियों का पुनर्निर्धारण करें। हालांकि, प्री-बोर्ड और बोर्ड परीक्षाओं के लिए आयोजित विशेष कक्षाएं और परीक्षाएं इस आदेश के दायरे से बाहर रहेंगी। यह आदेश 20 दिसंबर 2025 से प्रभावी होगा और 25 दिसंबर 2025 तक लागू रहेगा। यह आदेश 19 दिसंबर 2025 को जिला दंडाधिकारी के हस्ताक्षर और न्यायालय की मुहर के साथ जारी किया गया था। जिला प्रशासन ने शिक्षा विभाग सहित सभी संबंधित अधिकारियों को इस आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News