बेलदौर कृषि पदाधिकारी को विदाई:ई-किसान भवन में सम्मान समारोह आयोजित

Dec 17, 2025 - 01:30
 0  0
बेलदौर कृषि पदाधिकारी को विदाई:ई-किसान भवन में सम्मान समारोह आयोजित
खगड़िया जिले के बेलदौर के ई-किसान भवन परिसर में पूर्व प्रखंड कृषि पदाधिकारी सरयुग रविदास के विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उन्हें सम्मानित किया गया। प्रखंड कृषि परिवार और खुदरा उर्वरक विक्रेता संघ ने माल्यार्पण, अंगवस्त्र, बुके और उपहार देकर रविदास को सम्मानित किया। वक्ताओं ने रविदास द्वारा प्रखंड में किए गए कार्यों की सराहना की। उन्हें सरल, मृदुभाषी, मिलनसार, मार्गदर्शक और किसानों का हितैषी बताया गया। सभी ने उनके स्वस्थ एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। सरयुग रविदास ने बेलदौर से मिले प्रेम और सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वह आजीवन बेलदौर की धरती को नहीं भूलेंगे और जब भी किसी कार्य के लिए उन्हें बुलाया जाएगा, वह उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर बीटीएम रौशन कुमार, कृषि समन्वयक आनंद कुमार, रामप्रकाश चौधरी, किसान सलाहकार के.के. कुणाल और संजीव कुमार सिंह ने भी अपने विचार साझा किए। समारोह की अध्यक्षता वर्तमान प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रभात कुमार रंजन ने की। मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, मुखिया संघ के प्रतिनिधि और प्रखंड खुदरा उर्वरक विक्रेता संघ के अध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन किसान सलाहकार के.के. कुणाल ने किया। समारोह में कृषि समन्वयक शंभू कुमार सिंह, संजय कुमार, प्रभात कुमार, किसान सलाहकार राजकपूर सिंह, माधुरी कुमारी, मिथिलेश कुमार, दिनेश पंडित, मुकेश कुमार, उर्वरक विक्रेता अशोक चौधरी, ओमप्रकाश भगत, अशोक अग्रवाल, विष्णु कुमार, प्रमोद यादव सहित कृषि विभाग के सभी कर्मी, दर्जनों उर्वरक विक्रेता और किसान उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News